STATE TODAY|लोरमी तहसील में यादव समाज के द्वारा जन्माष्टमी मनाया गया,नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
जितेन्द्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – यदुकुल शिरोमणि भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म उत्सव मनाया गया यादव भवन रानी गांव लोरमी से शोभायात्रा निकालकर शिव घाट राधा कृष्ण मंदिर तक निकाला गया जिसमें यादव समाज के द्वारा गुदगुदी बाजा के साथ शौर्य प्रदर्शन करते हुए राधा कृष्ण जी का झांकी एवं हरि कीर्तन मंडली यादव समाज के द्वारा बांसुरी वह बॉस बजाकर अपना संस्कृति के साथ प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि यादव समाज के मुखिया पांचों राज महासमिति के अध्यक्ष श्री धनीराम यादव जी रहे जिन्होंने समाज के लोगों से आग्रह करते हुए कहा हम सब ऐसा ही एकजुट होकर कार्य करेंगे तो आने वाला समय में यादव समाज एक वटवृक्ष की तरह विकसित होकर छाया देने का काम करेंगे जो लोग समाज के लोगों को नियंत्रित में रखकर काम करना चाहते हैं ऐसे लोगों को सबक सिखा कर अनियंत्रित होकर समाज हित में काम करने की बात कही विशिष्ट अतिथि श्री हरिराम यादव से, नि, प्रधान पाठक संतु यादव गौटिया अध्यक्षता देवकीनंदन यादव संचालक जीपीएस स्कूल नवाडीह के द्वारा किया गया मनोहर यादव उपाध्यक्ष पांचों राज महासमिति ने कहा यादव समाज अपनी मंजिल की ओर तेजी से अग्रसर हो रहे हैं जिसमें युवाओं को एकजुट होकर समाज हित में काम करने की बात कहा शिवरात यादवजी ने कहा यादव समाज एकजुट होकर कृष्ण जन्माष्टमी में मांस मदिरा बंद करने के लिए सरकार से मांग किया गया था जो आज बंद है एकता में ही ताकत की बात कही रमाशंकर यादव व्याख्याता जी ने कहा आने वाले समय में भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव और भव्य रूप से मनाने की बात कही कार्यक्रम में विचार रखने वाले मिल्लू राम यादव शिक्षक सुशील यादव शिक्षक चेतराम यादव तोरण यादव नरेंद्र यादव ने संबोधन किया
कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने वाले रामप्रकाश यादव राकेश यादव राहुल यादव चंद्रशेखर यादव घनश्याम यादव का रहा। समाज के द्वारा जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया जिसमें संजू यादव सरपंच चकला मनहरण यादव सरपंच पेंड्रीतालब एन देवनाथ यादव उपसरपंच चेचानडीह बली राम यादव सावतपुर बासुरी वादक सदाराम यादव ने किया बांस वादक सिरात यादव लालाराम यादव माखन यादव कर्रा यादव राजू यादव के द्वारा बासं बजाकर समाज को आनंदित किया। मंच संचालन मोती राम यादव अध्यक्ष एवं आभार सुशील यादव सचिव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित जे पी यादव, संतु राम यादव, मंशा यादव, हंसराम यादव, देवान सीरिया यादव, संतोष यादव, निरंजन यादव, तुलसीराम यादव, हरिराम यादव, इंदरपुर रामस्वरूप यादव, फागूराम यादव, दुर्गा यादव, शिव शंकर यादव, संतोष यादव, रामभरोस यादव, परदेसी यादव, दुखीराम यादव, टेक लाल यादव, सुखी यादव, शोभा यादव, कुंदन यादव, नोहर यादव, समीर रावत, संजय यादव, प्रमोद यादव, विजय यादव, नीरज यादव, लक्ष्मण यादव, तुला राम यादव, गोविंद यादव, विनोद यादव, बेेदी यादव, मुकेश यादव, शुभम यादव, सलोन यादव, दिलीप यादव, भुजबल यादव, ओम प्रकाश यादव, धन सिंह यादव, जय सिंह यादव, सोन यादव, छोटू यादव एवं यादव समाज के लोग बड़ी संख्या उपस्थित रहे।