STATE TODAY|कामिनी को राज्य शासन से खेल सम्मान,शिक्षा विभाग ने किया सम्मानित
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – राज्य शासन द्वारा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुंगेली में वर्ष 2019-20 सत्र में आयोजित राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोंड़खामही से कामिनी साहू को राष्ट्रीय शालेय वुडबॉल खेल प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने पर जिला खेल अधिकारी खलील खान द्वारा 10,000 रुपये का प्रोत्साहन राशि का ड्राफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कामिनी ने राष्ट्रीय प्रशिक्षक सुबोध कुमार सिंह के प्रशिक्षण में कांस्य पदक प्राप्त किया है । इससे पूर्व कामिनी ने राज्य वुडबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था।