STATE TODAY|केशरवानी परिवार ने धूमधाम से मनाया हिन्दू नववर्ष,घर के मुख्यद्वार में रंगोली सजाकर एवँ दिए जलाकर किये नववर्ष का स्वागत
मुंगेली/आज से पूरे देश मे हिन्दू नववर्ष एवँ नवरात्रि का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है।इस पर्व के आते ही हिन्दू संगठन सहित आम लोग भी पूरे विधिविधान से इस पर्व को मनाते है।मान्यता है कि हर साल आज के दिन जहां हिन्दू नववर्ष का आगाज होता है वही दुर्गा उपासना के लिए पूरे देश मे चैत्र नवरात्रि का भी आगमन होता है यही वजह है कि आज के दिन को यादगार बनाने के उद्देश्य से पूरे भारतवर्ष में इस दिन को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है इसी के तहत मुंगेली जिले में एवँ नगर में इस पर्व को धूमधाम से मनाया गया।नगर के हर सामाजिक सेवाओं में अपनी महती भूमिका निभाने वाले केशरवानी परिवार के द्वारा अपने निज निवास में हिन्दू नववर्ष एवँ नवरात्रि के पर्व के प्रथम दिवस पूरे परिवार के द्वारा भगवा वस्त्र धारण करते हुए अपने निवास के मुख्यद्वार में रंगोली सजाकर एवँ दिए जलाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान केशरवानी परिवार के राजेश केशरवानी,अजय गुप्ता,जया गुप्ता,स्नेहलता गुप्ता,अनिता गुप्ता,अंजनी केशरवानी,वीणा गुप्ता,नलिनी केशरवानी,शुभा केशरवानी,सुनीता गुप्ता,निकिता केशरवानी सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया तथा परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए अन्य लोगो को भी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया