STATE TODAY|शराब के लिए पैसे नहीं देने पर चाकू से हमला,एक घायल,धान खरीदी केंद्र खुड़िया का मामला,पुलिस ने 4 आरोपीयों को किया गिरफ्तार
[responsivevoice_button]
जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी-शराब के लिए पैसे नहीं देने पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया जिससे एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है इधर प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस कार्यवाही करते हुए अरोपीयों को गिरफतार कर लिया गया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामलाल पेंद्रो पिता मूलचंद उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सुरही 8 दिसंबर को अपने साथी रवि कुमार मेश्राम दिल हरण मेश्राम परदेसी प्रजापति साथ धान खरीदी केंद्र खुड़िया धान बेचने के लिए आया हुआ था। बुधवार को करीब शाम 4ः30 बजे अनिल शुक्ला, दिलीप चेचाम निवासी ग्राम खुड़िया और राहुल शुक्ला के द्वारा शराब के लिए पैसे की मांग की गई पैसे नहीं देने पर परदेसी के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। और परदेसी के पेट में चाकू लगी इस घटना के बाद धान खरीदी केंद्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई आनन-फानन में परदेसी को अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना को लेकर उपार्जन केंद्र के करीब स्थित पुलिस चैकी में किसानों की भीड़ जमा हो गई और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर जमकर नारेबाजी की गई घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल एएसपी अनिल सोनी मुंगेली और लोरमी थाना के दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश दी देर रात मामला शांत हुआ और पीड़ितों से आवेदन लेकर कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया गया तब कही जाकर किसान शांत हुये। वही प्रार्थी के आवेदन पर पुलिस के द्वारा गुरूवार को कार्यवाही करते हुए अनिल शुक्ला पिता द्वारिका शुक्ला 39 वर्ष, दिलीप चेचाम पिता दरबारी 38 वर्ष, कार्तिक उर्फ कमलेन्द्र चैहान पिता राघवेन्द्र 18 वर्ष, राहुल शुक्ला पिता सुनील 24 वर्ष के खिलाफ 2/21 धारा 294 , 506, 323, 327, 307, 34 के द्वारा अपराध दर्ज कर आरोपीयों को गिरफतार कर लिया गया है।