STATE TODAY|कोविड केयर सेंटर हुआ शुभारम्भ,पहले दिन 6 मरीजों को किया गया भर्ती,आमजनता को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा
जितेंद्र पाठक
कोविड केयर सेंटर शुरू हुआ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र लोरमी आई टी आई भवन सारधा पहले दिन 6 मरीज भर्ती हुए,एक संक्रमित की मौत
मुंगेली-लोरमी/जिले के लोरमी मेँ बुधवार को 100 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर एस डी एम सी के ठाकुर,बीएमओ डॉ जी एस दाऊ उपस्थित रहे । कोविड सेंटर में 20 बेड ऑक्सीजन युक्त लेकिन अभी फ़िलहाल 10-12 बेड की सुविधा उपलब्ध हो पायेगा व 80 सामान्य बेड हैं । बुधवार को यहाँ 6 मरीज भर्ती हुए हैं जिसमें 4 मरीजों को ऑक्सीजन में रखा गया है एवं 2 मरीज सामान्य बेड में हैं कुल 6 मरीज आज भर्ती हुए देर शाम तक वही एक संक्रमित मरीज की शाम रात में पैरालिसिस अटैक आने के कारण मौत हो जाने की जानकारी मिला । गौरतलब है कि क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों नगर वासियों के द्वारा कोविड केयर सेंटर को शीघ्र शुरू कराने की मांग लगातार प्रशासन से की जा रही थी । उन्हें बड़ी बेसब्री से इंतजार था । कोविड केयर सेंटर के शुरू हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है । क्योंकि लोरमी क्षेत्र में प्रतिदिन 200 के आसपास कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार आ रही है । जिसके चलते मरीजों को बिलासपुर , मुंगेली की दूरी तय करनी पड़ती थी । यहाँ अबसभी सुविधाएं कोविड मरीजों को मिलेगी । बी एम ओ डॉ जी एस दाऊ ने बताया कि वर्तमान में 20 ऑक्सीजन सिलेंडर मिला है,बेड सहित लाइफ सपोर्ट आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध हो गया है । यहाँ डॉक्टरों की एक टीम बनाकर ड्यूटी लगाई गई है । वहीं स्टॉफ नर्स,फार्मासिस्ट सहित अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो शिफ्ट वाइज 24 घंटे अपनी सेवाएं देंगे । कोविड केयर सेंटर को तैयार कराने में प्रशासनिक अमला सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है । लोरमी क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है जिसको लेकर प्रशासन भी काफी गंभीर नजर आ रहा था । प्रशासन के तमाम कोशिशों लॉक डाउन करने के बावजूद प्रतिदिन पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे है ।
जिस रफ्तार से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है उससे जिला कोविड केयर सेंटर पर दबाव बढ़ता जा रहा था ।उस दबाव को कम करना आवश्यक था । साथ ही प्रवासी मजदूरों का आगमन भी शुरू हो गया है ।
जिसमे आने वाले मजदूरों को 7 दिन कोरेन्टीन सेंटर में रहना आवश्यक है ,अगर लक्षण युक्त हैं तो उनका टेस्ट कराकर पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखा जायेगा । अगर अन्य राज्यों से लोग आ रहे हैं चाहे वो यात्रा पर गये हों या तीर्थ यात्रा पर उन्हें 72 घंटे के अंदर का नेगेटिव कोविड रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा तभी वे अपने घर जा सकेंगे । इस नियम का पालन कराने की जिम्मेदारी ग्रामीण इलाकों में जनपद सीईओ एवं शहर में सीएमओ की होगी ।