मुंगेली

STATE TODAY|कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार,कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने किया निरीक्षण, अधिकारियों से की चर्चा,28 अप्रैल से होगा प्रारंभ,आमजनता को मिलेगी सुविधा

जितेंद्र पाठक

लोरमी क्षेत्रवासीयों के लिए खुशी की बात 28 अप्रैल से प्रारंभ हो जायेगा कोविड केयर सेंटर,
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने आईटीआई भवन पहॅुचकर अधिकारीयों से तैयारी को लेकर किये चर्चा

मुंगेली-लोरमी/जिले के लोरमी क्षेत्रवासीयों के लिए बड़ी खुशी की बात है कि लोरमी ग्राम सारधा में स्थित आईटीआई भवन में कोविड केयर सेंटर का दिनांक 28 अप्रैल से प्रारंभ हो जायेगा जिसकी तैयारी पूर्ण कर लिया गया है तैयारीयाॅ का जायजा लेने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर अधिकारीयों से चर्चा किये वही तैयारी को लेकर विभाग के द्वारा मार्कडील भी किया गया। फिलहाल उक्त आक्सीजन युक्त 20 बेड की सुविधा में अभी 10-12 बेड की सुविधा मिल पायेगा।
गौरतलब है कोविड 19 का संक्रमण की महामारी का दौर एक बार फिर देश में फैलते जा रहा है लोरमी क्षेत्र में कोविड अस्पताल नहीं होने के कारण इस क्षेत्र के संक्रमित मरीजों को मुॅगेली जिला या फिर अन्य दुसरे जगह ईलाज के लिए जाना पड़ता था जिसको लेकर लोरमी क्षेत्रवासीयों, जनप्रतिनिधियों एवं राजनितिक दलों के द्वारा लगातार कोविड अस्पताल खोले जाने की मांग किया जाता रहा है। वही आपको बता दे कि कोविड अस्पताल कोविड संक्रमित मरीजों के लिए दिनांक 28 अप्रैल बुधवार से प्रारंभ हो जायेगा जिसके लिए तैयारी पूर्ण कर लिया गया है, तैयारीयों को लेकर मुॅगेली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस आईटीआई भवन सारधा पहुॅचे जहाॅ उनके द्वारा लोरमी एसडीएम सीएस ठाकुर बीएमओ डाॅ जीएस दाउ के द्वारा कोविड केयर सेंटर में कोविड मरीजों के लिए बेड, आक्सीजन, 24 धण्टे हेल्थ स्टाफ डयुटी, स्टाफ, मेडिसिन, भोजन, पानी, विद्युत, सफाई कर्मचारीयों, स्वीपर, बेरीकेट्स सहित सभी तैयारीयाॅ कर लिया गया। कोरबा से 20 नग आक्सीजन सिलेण्डर पहुॅच चुॅका है वही आक्सीजन युक्त 20 बेड की तैयारी तो किया जा रहा है लेकिन फिलहाल 20 आक्सीजन प्राप्त हुया जिसको लेकर 10 से 12 बेड ही आक्सीजन युक्त की तैयारी किया गया है एवं सामान्य बेड की पूर्ण तैयारी कर लिया गया है।

बताया गया है कि 20 आक्सीजन सिलेण्डर होने के कारण अभी 10 से 12 बेड की सुविधा मरीजों को मिल पायेगी सभी को एक साथ उपयोग नहीं किया जायेगा क्योंकि सिलेण्डर खत्म हो जाता है तो रिफलिंग के लिए समय भी लग सकता है जिसको देखते हुए इमरजेंसी के लिए भी रखा जायेगा।

तैयारी को लेकर डेमो किया गया –

दिनाक 28 अप्रैल बुधवार से प्रारंभ हो रहे कोविड अस्पताल को लेकर लोरमी एसडीएम ठाकुर एवं बीएमओ डाॅ जीएस दाउ के उपस्थिति में कोविड मरीजों के देखरेख ईलाज केयर केा लेकर डेमों किया गया।

जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस व एसडीएम सीएस ठाकुर ने आक्सीजन को उतारने में सहयोग –

वही लोरमी में कोरबा से आक्सीजन सेट वाहन से 20 से आईटीआई भवन जहाॅ कोविड अस्पताल प्रारंभ होना है वहाॅ पहुॅचा मुॅगेली जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस एवं लोरमी एसडीएम सीएस ठाकुर के द्वारा आक्सीजन सिलेण्डर उतारने में अपना सहयोग प्रदान किये।

इनकी भी भूमिका रही सराहनीय –

कोविड अस्पताल के लिए आक्सजिन सिलेंडर के लिये बिलासपुर किसी कम्पनी से टाई अप था लेकिन नहि मिल पाया रहा जिसके कारण कोविड अस्पताल खोलने में देर हो रही थी जिसे लेकर लोरमी भाजपा नेता व अधिवक्ता रवि शर्मा के जिला के सम्बंधित अधिकारी से चर्चा करते हुए कोरबा में आक्सजिन उपलब्ध की जानकारी दिए जहा सम्बंधित अधिकारी ने कोरबा के कंपनी से समर्पक कर आक्सीजन मंगाए जिसे लोरमी कोविड अस्पताल के लिए भेजा गया।

क्या कहना है

कोविड अस्पताल खुल जाने से कोविड संक्रमित मरीजों का ईलाज लोरमी में ही हो जायेगा जिससे मरीजो और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा,लोरमी में सुविधा प्रारंभ होने से काफी लोगो को राहत मिलेगी। कोविड अस्पताल के लिए हमारे द्वारा लगातार मांग किया गया था और विधायक निधी से कोविड अस्पताल के लिए 15 लाख रूप्ये भी दिया जा चुॅका है।

धर्मजीत सिंह ठाकुर विधायक लोरमी

—————————————
कोरोना संक्रमण काफी फैलते जा रहा है ईलाज के लिए क्षेत्र के लोगो को बाहर जाना पड़ता था या फिर मुॅगेली जिला अस्पताल में जिसको लेकर लगातार मांग किया जाता रहा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भी पत्र लिखा गया था, कोविड अस्पताल की तैयारी पूर्ण कर लिया गया है जहाॅ कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज किया जायेगा, कोविड अस्पताल के लिए स्वास्थ्य मंत्री एवं जिला प्रशासन व लोरमी के अधिकारीयों को लोरमी क्षेत्रवासीयों के ओर से आभार व धन्यवाद व्यक्त करता हूॅ।

सागर सिंह बैस जिला कांग्रेस कमेटी मुॅगेली

—————–
कोविड केयर सेंटर को लेकर तैयारीयाॅ पूर्ण कर लिया गया है वही डेमो भी अधिकारीयों व कर्मचारीयों के उपस्थिति में किया गया 20 नग आक्सीजन सिलेण्डर अभी आया है, आक्सीजन युक्त बेड की सुविधा अभी मरीजों को 10 से 12 बेड की सुविधा मिल पायेगी। बाकी सभी तैयारी पूर्ण किया जा चुॅका है बुधवार से कोविड केयर सेंटर प्रारंभ हो जायेगा।

डाॅ जीएस दाउ बीएमओ,लोरमी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button