छत्तीसगढ़
STATE TODAY|ताजा अपडेट:बीजापुर रवाना हुआ हेलीकॉप्टर,शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकाला जा रहा है बाहर…
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में हुए भीषण नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को बाहर निकलने बैकअप पार्टी हेलीकॉप्टर से घटना स्थल पर पहुंच गई है। बस्तर आईजी सुंदरराज ने बताया कि घटनास्थल के आसपास नक्सलियों के बटालियन की टीम के मौजूद होने का अभी भी अंदेशा है। बैकअप पार्टी सावधानी से आगे बढ़ रही है। स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा ने कहा है कि बीजापुर के तर्रेम में 22 जवानों के शहीद होने की सूचना मिली है,2 शव जवानों के कल मिले थे और आज 20 शव मिले हैं, आज सुबह से घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी है।