STATE TODAY|लॉयन्स क्लब बेमेतरा सिटी 2020-21के लिए पुनःलॉ अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा,सचिव ला डॉ विनय ताम्रकार नियुक्त हुए
संजू जैन
बेमेतरा: शनिवार को लॉयन्स क्लब बेमेतरा सिटी के कार्यकारिणी पदाधिकारियों के चुनाव हेतु चुनाव समिति 2021 का गठन किया गया।चुनाव समिति में लायन दिनेश पटेल, लायन ताराचन्द माहेश्वरी,ला लूनकरण गांधी,ला संजय सुराना,ला कोमल चंद जैन,ला पोषण सिंह ठाकुर,ला प्रकाश शितलानी,ला रश्मि ताम्रकार और ला घनशयाम अग्रवाल सम्मिलित थे । चुनाव समिति 2021 ने सर्व सम्मति से गत वर्ष 2020-21 के पदाधिकारियों को ही उसी पद पर फिर से कार्य करने हेतु चुना गया । सत्र 2021-22के लिये लॉयन्स क्लब बेमेतरा सिटी के अध्यक्ष एम जे एफ ला सुरेन्द्र छाबड़ा,सचिव ला डॉ विनय ताम्रकार और कोषाध्यक्ष ला शत्रुहन सिंह साहू चुने गए ।प्रथम उपाध्यक्ष ला ताराचंद माहेश्वरी, द्वितीय उपाध्यक्ष ला प्रकाश शितलानी, तृतीय उपाध्यक्ष ला घनश्याम अग्रवाल, सह सचिव ला लूणकरण गान्धी,सह कोषाध्यक्ष ला कोमल चंद जैन,टेमर ला दीपेश साहू,टेल ट्वीस्टर रीतेश तापड़िया,
पी आर ओ ला संजू जैन,बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ला संजय सुराना,ला उत्तम माहेश्वरी,ला लालचंद मोटवानी,ला मनोज मंगवानी और क्लब फाउंडर ला रश्मि ताम्रकार चुनी गई । लॉयन्स क्लब बेमेतरा सिटी के चुनाव समिति के सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी के नए चुने पदाधिकारियों को बधाई दी।