मुंगेली

STATE TODAY|सौर ऊर्जा हाईमास्क लगाने के लिए मुख्यमंत्री से किये लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने मांग,हाईमास्क लाईट लग जाने से नगर एवं ग्रामीण इलाके जगमगा जाएंगे

जितेन्द्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – लोरमी के क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से मांग किये कि लोरमी विधानसभा क्षेत्र के 50 ग्रामों के लिए सौर ऊर्जा से संचालित हाईमास्क लाईट लगाये जाने के लिए स्वीकृति प्रदान करने की बात कहे। विधायक धर्मजीत सिंह ने मुख्यमंत्री से सौर ऊर्जा संचालित हाईमास्क लाईट के लिए लोरमी नगर पंचायत के महामाया मंदिर, फौव्वारा चैक, विश्राम गृह के पास, सब्जी मार्केट, मेला ग्राउण्ड सहित ग्राम अखरार, खुड़िया, गोड़खाम्ही, डोगरिया, रामुनगर, चंदली, बघमार, लालपुर थाना, पेण्ड्रीतालाब एन, उरईकछार, सरईपतेरा, दरवाजा, नथेलापरा, परसावारा, पठारीकापा, छिरहुट्टी, बैगाकापा, सहसपुर, चिल्फी, गोविंदपुर, चंदियाभाठा, सोनपुर, फुलवारी खुर्द, बरमपुर,, बटहा, सेरमरसल, कोतरी, सारिसताल, बंधवा, सुकली, डुमरहा, करीड़ोगरी, सारधा, महरपुर, वनग्राम बिजराकापा, अचानकमार, छपरवा, लमनी, बिंदावल, सुरही, कटामी, डंगनिया, जकड़बांधा ग्रामों के मुख्य चौकों,सावर्जनिक स्थलो, प्रवेश द्वार के पास लगाये जाने की मांग किये। सौर ऊर्जा संचालित हाईमास्क लाईट लग जाने से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र जगमगा जायेगे जिससे आमजनों को काफी बिजली बंद या फिर चैक चैराहो में अंधेरे से होने वाली परेशानियों से निजात मिल जायेगे। सौरऊर्जा हाईमास्क लाईट जो बिना बिजली के संचालित होता है। जकांछ ब्लाॅक अध्यक्ष राकेश छाबड़ा ने बताया कि विधायक धर्मजीत सिंह के इस अनुठी पहल से पुरा नगर के साथ काफी ग्रामीण इलाके में सौरऊर्जा से संचालित लाईट लग जाने से पुरा लोरमी विधानसभा प्रकाशमय हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button