मुंगेली

STATE TODAY|मुंगेली एसपी के द्वारा लोरमी थाना का निरीक्षण किया गया,युवाओं को किये सम्मानित

जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – मुंगेली एसपी चंद्रमोहन सिंह के द्वारा लोरमी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया सभी शिकायतों एवं जाॅच व थाना का निरीक्षण किया गया है एसपी के द्वारा चोर को पकड़ने में पुलिस का साथ देने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया।

मुंगेली एसपी के द्वारा लोरमी थाना का वार्षिक निरीक्षण करने के पहुॅचे वही इस दौरान मुंगेली एसपी चंद्रमोहन सिंह से बात किया गया तो उन्होने बताया कि रूटिन एनवल इंफेक्शन के तहत लोरमी थाना आये हुये है लोरमी थाने के रिकार्ड की बात किया जाये तो काफी सुधार आया हुया है जब मुंगेली जिला का प्रभार लिया था तब लोरमी थाने में 98 मर्ग पेडिंग थे काफी हर्ष की बात है कि अब मात्र 8 मर्ग पेडिंग है। आईजी, एसपी कार्यालय में जो शिकायत पहुॅचे थे जिसकी जाॅच लोरमी थाने में होती है पहले लगभग 100 शिकायत थे अब मात्र 6 शिकायत लंबित है। पुराने अपराध के 2021 के मात्र एक अपराध पेडिंग है जिसे भी जल्द पुरा कर लिया जायेगा। 2022 के कोई भी अपराध पेडिंग नहीं है। लोरमी थाना का कार्य अच्छा रहा। इस दौरान एसडीओपी माधुरी घिरही,लोरमी थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना,चिल्फी चौकी प्रभारी सुशील बंछोर,खुड़िया प्रभारी हेतुराम वर्मा,बुधराम साहू,बलराज ठाकुर,बलेदव राजपुत,आशिष सोनी,जितेन्द्र राजपुत,रवि श्रीवास आदि उपस्थित रहे।


चोर को पकड़ने वाले युवाओ को एसपी ने किया सम्मानित –

मामला 19 सितंबर रात कि है जहाॅ लमकेना से तीन चोर सुने मकान में चोरी करने आये चोर को पकड़ने में युवाओं ने पुलिस की मदद किये थे जिसके चलते एक आरोपी को पकड़ने में कामयाब रहे, युवाओं के द्वारा ब्राम्हण पारा से लेकर बाजारपारा,मुंगेली रोड होते हुए चोर का पीछा करते हुए मंगलम भवन के पास खेत में छुपे चोर को युवाओ ने हिम्मत दिखाते हुए पकड़ा वही युवाओ के जोश बहादुरी को देखते हुए पुलिस के द्वारा युवाओं को सम्मानित किये जाने की बता कहा गया था। मुंगेली एसपी चंद्रमोहन सिंह के द्वारा संजु कश्यप,शिवा,सोमु पटेल,राजेन्द्र ढ़ीमर,मोनु ठाकुर,आकाश कुम्भकार,सागर रजक,नीरज कश्यप को सम्मानित किया गया एवं उनके सहयोगी रहे रिक्की सलुजा,देवी जायसवाल,सलमान खान,समीर पाठक,नागेश गुप्ता को धन्यवाद व्यक्त किये। इस दौरान एसपी ने कहा नगरवासीयों के ही सहयोग से अपराध पर नियंत्रण रखा जा सकता है हम सभी को जागरूक होना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button