STATE TODAY|कोरोना काल में दिव्यांग परिवार के सामने आयी भरण पोषण की समस्या,लॉकडाउन के चलते छीन गया रोजगार,परिवार ने मदद की लगाई गुहार
जितेंद्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – लोरमी क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरवाजा के आश्रित ग्राम कंसरी का है जहाॅ पर निवास करने वाले एक परिवार के सामने अभी लाॅकडाउन में रोजी रोटी के समस्या सामने आ रही है वही परिवार के मुखिया एवन बंजारे दोनो आँखों से देख नहीं पाते है उनकी पत्नि रोजी मजदुरी करके परिवार का भरण पोषण करती है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पुरे छत्तीसगढ़ में लाॅकडाउन लगाया है मुॅगेली जिला के लोरमी में भी दिनांक 14 अप्रैल से लाॅकडाउन लगाया गया है लाॅकडाउन के चलते पुरे दुकान के साथ काम भी बंद है, रोजगार बंद होने से काफी परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या सामने आ रही है ऐसे ही लोरमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत दरवाजा के आश्रित ग्राम कंसरी से है जहाॅ एक परिवार के सामने रोजी रोटी को लेकर सामने आ रही है कंसरी निवासी एवन बंजारे अपने पत्नि व तीन बच्चों के साथ कंसरी का रहने वाला है वही आपको बता दे कि परिवार के मुखिया एवन बंजारे जो कि दोनो आंखों से देख नही है सकते है उनकी पत्नि साधना लहरे रोजी मजदुरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करती है एवन और उनके परिवार को शासन से मिलने वाले निराश्रित पेंशन 5 सौ रूप्ये मिलता है और राशन से 35 किलो चावल तो मिलता है। लेकिन अभी कोरोना संक्रमण चलते पुरे जिला में लाकडाउन होने के कारण रोजगार के सभी कार्य बंद है रोजी मजुदरी नहीं मिलने के कारण परिवार के सामने अभी भरण पोषण की समस्या सामने आ रही है, एवन बंजारे ने शासन, प्रशासन व राजनिति दलो के सदस्यों से मदद की गुहार कर रही है एस विषम परिस्थितियों में साथ मिले ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण किया जा सके।