बाँकी के मालगुजार परिवार ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दिया 1 लाख 11 हजार 111 रुपए की सहयोग राशि,परिवार के बच्चों ने भी किया मंदिर निर्माण के लिए सहयोग
मुंगेली/अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश सहित प्रदेश के सभी जिलों में धन संग्रह का काम चल रहा है इसी कड़ी में मुंगेली नगर में भी लोग इस पावन यज्ञ में बढ़चढ़ कर समर्पण कर रहें हैं। दान भारतीय सनातन समाज की पुरातन विशेषता रही है और यह सामाजिक कर्तव्य भी माना गया है। इसी कड़ी में श्रीराम जन्मभूमि में बनने वाले मंदिर के निमित्त मुंगेली जिले के बांकी गांव के ठाकुर प्रेम सिंह बघेल द्वारा निधि संग्रह समिति को 1 लाख 11 हजार 111 रुपये की राशि समर्पित की गई। साथ ही परिवार के सभी 15 बच्चों द्वारा एक-एक हजार रुपये राशि का कूपन कटाया गया। जो इस बात को दर्शाता है कि बड़े बुजुर्गों के साथ ही बच्चों में भी श्रीराम जी के मंदिर निर्माण को लेकर उत्साह है। परिवार के माता बहनों द्वारा निधि संग्रह के लिए आये राम भक्तों का आरती कर, पुरूष सदस्यों द्वारा माल्यार्पण व श्री फल भेंट कर व बच्चों द्वारा पुष्पवर्षा व आतिशबाजी कर स्वागत किया गया।
भारत के ऐतिहासिक उतार-चढ़ाव एवं विभिन्न घटनाओं को अपनी यादों में सजीवता से समेटे हुए ठाकुर प्रेम सिंह ने कहा आज हमारा जीवन धन्य हो गया जो श्रीराम जन्मभूमि स्थल प्राप्त करने लड़ाई लड़ते-लड़ते हमारे देश के लगभग ढाई लाख साधु-संत एवं हिन्दू सनातनी परिवार ने अपने प्राणों की आहुति दिये थे। आज हमारे वे पूर्वज नहीं है, लेकिन अब बारी है राष्ट्रनिर्माण की जो त्याग एवं समर्पण का प्रतिमान हमारे जीवनकाल में श्रीरामलला का भव्य मंदिर देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा। उन्होंने सभी से आवाहन करते हुए कहा कि अवसर है ऐसे पुनीत कार्य की जिसमें दान देकर अपने हाथों को पवित्र कर लें। इसी प्रकार बांकी गांव के ही कीरित राम साहू, विजय साहू जनपद सदस्य मुंगेली के द्वारा श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र को अपने परिवार के साथ 51 हजार रुपए का निधि समर्पण किया गया। इस अवसर पर श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति के दिनेश सोनी, आकाश परिहार, परमानन्द सिंह, रामशरण यादव, राजकुमार वाधवा, रामपाल सिंह, संदीप साहू, विजय नंदवानी, आकाश सोनी, करण सिंह उपस्थित रहे।