जिला कांग्रेस कमेटी में मकबूल खान को मिला जिला सचिव का दायित्व,मकबूल ने मुख्यमंत्री एवँ प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं का जताया आभार,
मुंगेली/प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकरणी की जारी की गई सूची में नगर के मकबूल खान को जिला सचिव का दायित्व दिया गया है।मकबूल खान का परिवार शुरू से ही कांग्रेस के प्रति समर्पित परिवार रहा है अविभाजित मध्यप्रदेश में मकबूल के दादा बशीर खान जी कांग्रेस के सरकार में मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल एवँ मुख्यमंत्री प्रकाश शेट्टी के कार्यकाल में 1972 से 77 तक दो बार लोक निर्माण विभाग के मंत्री रहे है वही कांग्रेस के प्रति बशीर खान के समर्पण के चलते उनके निधन के बाद मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र के एक वार्ड को उनके नाम से रखा गया है वही मकबूल की माताजी जाहिदा बेगम भी कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में रही है वें महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष एवँ पार्षद भी रह चुकी है वही वर्तमान में नगर पालिका के एल्डरमैन के रूप में कार्यरत है।शुरू से ही राजनीति पृष्ठभूमि में पले बढ़े मकबूल का रुझान भी कांग्रेस पार्टी के तरफ ही रहा है मकबूल अपने छात्र जीवन से ही कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में कदम रखते हुए सन 2000 से 2003 तक छात्र संगठन NSUI के नगर अध्यक्ष रहे साथ ही 2008 से 2014 तक लगातार तीन बार युवक कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके है।वही कांग्रेस के प्रति लगातार सक्रिय भागीदारी निभाते हुए प्रदेश में भाजपा के 15 साल के सरकार में कांग्रेस द्वारा सरकार के विरोध में किये गए धरना प्रदर्शन सहित हर आंदोलन में अपनी सहभागिता दिखाते हुए कांग्रेस के लिए कार्य करते आये है वही प्रदेश में होने वाले लोकसभा,विधानसभा,नगरीय निकाय एवँ पंचायतों के चुनावों में भी कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में कार्य किये हुए है।मकबूल की सक्रिय राजनीति में रुचि को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा इन्हें दूसरी बार जिला कांग्रेस कमेटी में सचिव का दायित्व दिया गया है।मकबूल के जिला सचिव पद पर नियुक्ति के बाद उनके समर्थकों एवँ शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की है।
वही नगर में होने वाले विभिन्न आयोजनों में भी अपनी भागीदारी देते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य किया है जिनसे इनकी छवि नगर सहित जिले में भी एक अच्छे लोकप्रिय जनसेवक के रूप में है मकबूल खान को कांग्रेस द्वारा दिये अहम जिम्मेदारी को लेकर आम नागरिकों ने भी खुशी व्यक्त करते हुए इनके उज्ज्वल राजनीति भविष्य की कामना कर रहे है।वही मकबूल खान ने कांग्रेस के द्वारा दिये गए दायित्व के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी प्रदेश महामंत्री सीमा वर्मा छाया विधायक राकेश पात्रे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।