मुंगेली

STATE TODAY|मनियारी नदी के नेवराघाट में एनीकट बनाये जाने जलसंसाधन विभाग को निर्देशित किये विधायक धर्मजीत सिंह,कृषि व जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे से बजट सत्र में शामिल कराने की मांग

जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह के द्वारा मुॅगेली सर्किट हाउस में जलसंसाधन विभाग की बैठक लिया गया इस दौरान श्री सिंह के द्वारा कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारी से जानकारी लिये इस दौरान लोरमी मनियारी नदी के नेवरा घाट ग्राम तुलसाघाट में पुल पुलिया सहित एनीकट निर्माण किये जाने के लिए विभागीय अधिकारी को स्थल जाकर स्थल निरीक्षण कर स्टीमेट बनाये के लिए निर्देशित किये। बैठक के पूर्व विधायक धर्मजीत सिंह कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे से भेट कर इस एनीकट को बजट सत्र 22-23 में सम्मलित करने की मांग किये क्योकि यह जनहित का विषय है इस एनीकट के बन जाने से 10 से 15 ग्राम सीधे शहर से जुड जायेगे। आपको बता दे कि नेवराघाट (तुलसाघाट) में एनीकट बन जाने से वहाॅ के आसपास लोगो को काफी सुविधा प्रदान मिलेगी जलस्तर तो बढेगा साथ ही आने जाने के लिए एनीकट में पुलिया निर्माण हो जाने से आवागमन में सुविधा प्रदान मिल जायेगी जिसके कारण आसपास के लोगो को समय और दुरी की बचत भी हो जायेगी जिसे मंत्री ने सैधांतिक सहमति प्रदान कर दी है।

जल संसाधन विभाग के सचिव को पत्र लिख मांग किये –

जलसंसाधन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर विधानसभा क्षेत्र लोरमी में कन्हैया नाला जलाशय एवं गबदा नाला जलाशय के शीर्ष कार्य का जीर्णाेद्धार मुख्य नहर एवं शाखा नहर में सीमेंट क्रांकटी, लाईनिंग कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति देने का आग्रह किया चुॅकि वित्ती वर्ष 2020-21 के नवीन बजट में यह कार्य शामिल है प्रशासकीय स्वीकृति के लिए प्रथम चरण प्राकंलन राशि 250.34 लाख एवं 234.68 लाख का जलसंसाधन विभाग रायपुर को प्रस्तुत किया जा चुॅका है जिनका मार्च 2022 तक बजट में वैध है। दोनों योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति जनहित में प्रदान किये जाने का आग्रह किया गया। उक्त जानकारी जकांछ प्रदेश महासचिव राकेश छाबड़ा के द्वारा जानकारी दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button