STATE TODAY|विधायक धर्मजीत सिंह ने विधायक निधि से लोरमी में कोविड अस्पताल के लिए 15 लाख रुपये व जिला चिकित्साल्य में कोविड उपचार के लिए 10 लाख रुपये किये प्रदान
जितेंद्र पाठक
मुंगेली(लोरमी)/कोरोना को लेकर पुरे देश में एक बार फिर स्थिति बदलती जा रही है संक्रमण लगातार फैलते जा रहा है ऐसे में हर जिले ब्लाॅको में कोविड केयर सेंटर की मांग किया जाता है ताकि संक्रमित मरीजों को सुविधायें अपने ही क्षेत्र में मिल सके। मुॅगेली जिला के लोरमी में आईटीआई भवन सारधा में कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया जा रहा है जिसका जल्द प्रारंभ किया जाना है लोरमी क्षेत्र के विधायक ठा. धर्मजीत सिंह के द्वारा विधायक निधि से लोरमी कोविड संक्रमित मरीज हेतू कोविड अस्पताल के लिए 15 लाख रुपये एवं जिला चिकित्सालय मुॅगेली में कोविड उपचार के लिए 10 लाख रुपये आर्थिक सहयोग प्रदान किये है जो कोविड महामारी के दौरान लोगों को ईलाज में काम आयेगी जिससे कोरोना के इस महामारी में लोगो को राहत मिल सकेगा। विधायक ठा. धर्मजीत सिंह ने कोरोना के इस महामारी के दौर में लोगों को संयमित रहने की बात कहे हम सभी को इस विषम परिस्थितियों में सबको आगे आकर सहयोग देना चाहिये,बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आप घर में ही सुरक्षित रहे,सोशल डिस्टेंश का पालन करे मास्क का उपयोग करने की बात कहे क्योंकि हम सुरक्षित तो हमारा समाज व देश सुरक्षित रहेगा। श्री सिंह ने लोगो से अपील किये की 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग वैक्सिन अवश्य लगावाये और दुसरों को भी जागरूक करे,साथ ही एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी युवा भी वैक्सिन लगवाये ताकि कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ सके।