STATE TODAY|बेमेतरा जिला भाजपा में स्वर्ण समाज का एकाधिकार,ओबीसी व अन्य छोटे वर्ग का शोषण कार्यकर्ताओ में नाराजगी:फलेश मधुकर,स्वतंत्र विचारक क्रान्तिकारी
संजू जैन
बेमेतरा:बेमेतरा जिला के बड़े नेता मिलकर जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि को निचा दिखाने का काम जिलाध्यक्ष,पूर्व जिलाध्यक्ष और महामंत्री द्वारा किया जा रहा हैं ।
फलेश मधुकर ने बताया की
बेमेतरा जिला में भाजपा में दो महामंत्री है लेकिन सभी जगह नरेंद्र वर्मा महामंत्री को नीचा दिखाने के लिए उनके नाम भी नही लिखा जाता हैं आखिर ये भेदभाव क्यो ।
वर्तमान में राजेंद्र शर्मा और विकासधर दीवान ही अपने आप को जिला में मंत्री और विधायक से भी बड़े नेता मान बैठे हैं और सभी जगह अपने चमचो के द्वारा अपने नाम को मंत्री और विधायक के ऊपर लिखवाया जाता हैं ।नाम को ऊपर लिखने से बड़े नेता यह मंत्री,विधायक नहीं बन जायेगे ।
अगर एड़ी उठाने से बड़े नेता बन जाते तो बहुत बड़ी बात हो जाता अगर काबिलियत हो तो पार्षद बन के दिखावो फिर मैं भी तुम्हे बड़े नेता मान लुंगा ।
वही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रहलाद रजक का नाम प्रदेश से धरना देने के लिए आया था और उनके द्वारा धरना भी दिया गया लेकिन जिला भाजपा मंडल द्वारा उनके नाम को हटा दिया गया है आखिर इतनी नफरत क्यो ।
एक ऐसा समय था जब राजेंद्र शर्मा प्रहलाद रजक के चरण पकड़ कर भाजपा का जिलाध्यक्ष बने और विकासधर दीवान पूर्व मंत्री दयालदास बघेल को लेकर लेकिन यही लोग आज सभी को नीचा दिखाने में लगे हैं
प्रदेश संगठन से भी निवेदन कर संज्ञान लेने की मौखिक गुजारिश नाम ना बतलाने की स्थिति में बतलाया ।
वहीं लोगों के द्वारा भाजपा को पूरा तोड़ने और डुबोने का काम किया जा रहा है समय रहते अगर सुधार नही हुआ तो 2023 में भाजपा को बेमेतरा से पतन करने में ये लोग कोई कसर नही छोड़ेंगे
मैं दावा कर रहा हु की दीवान और राजेन्द को चार लोगो के अलावा 5 कोई नही दिखाई देते इनके लिखने वाले और जयकारा लगाने वालों की कमी नहीं है