मुंगेली

STATE TODAY|ऑनलाइन सेल्फी विद फैमिली प्रतियोगिता के विजेता घोषित,मुक्तिधाम स्वच्छता टीम का आयोजन

जितेन्द्र पाठक

मुंगेली/लोरमी – लाकडाउन टैलेंट कांप्टीशन का आयोजन मुक्तिधाम स्वच्छता टीम लोरमी के द्वारा किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ 6 तस्वीरों को विश्व परिवार दिवस के अवसर पर सम्मानित करने हेतु घोषित किया गया है।
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन 13 मई तक किया गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ 6 सैल्फी को सम्मानित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जा रहा है। ऑनलाइन सेल्फी विद फैमिली प्रतियोगिता का आयोजन मुंगेली जिले के प्रतिभागियों के लिए किया गया, जिसमें 80 से अधिक तक प्रतिभागियों ने भाग लिया । इसमें आयोजक मुक्तिधाम स्वच्छता टीम एवं प्रायोजक गुरुनानक ज्वेलर्स लोरमी रहा। प्रतियोगिता में विजेता के रूप में युगल अर्जुन राजपूत, गुलाम नबी लोरमी,कमलेश यादव न्यूयॉर्क,जया गुप्ता मुंगेली,अवधेश वैष्णव एवं रूपेंद्र सिंह परिहार को चयनित किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रेरणादायक तस्वीर हेतु अंशिका दुबे, सलूजा फैमिली लोरमी,आकाश सलूजा, नरेंद्र मीना राठौर, पूजा प्रफुल्ल श्रीवास्तव, सावन डड़सेना को चयनित किया गया है। विजेता प्रतिभागी जया गुप्ता ने कहा कि
विश्वव्यापी कोरोना महामारी लॉकडाउन की इस विकट परिस्थितियों में भी सदैव जनहित कार्यों में अग्रणी लोरमी मुक्तिधाम स्वच्छता टीम के द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी लॉकडाउन में वर्चुअल प्रतियोगिता का आयोजन परिवारों को संबल प्रदान करता है। न्यूयॉर्क से कमलेश यादव ने कहा कि देश से दूर रहकर भी देश की माटी से जुड़ने का बढ़िया अवसर मिला। मुक्तिधाम टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यों से हम सदैव प्रभावित रहते हैं। प्रतिभागी गुलाम नबी ने कहा कि लॉकडाउन में प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। सभी विजेताओं मुक्तिधाम स्वच्छता टीम के द्वारा आगामी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष जायसवाल,शरद डड़सेना,पवन अग्रवाल,सोहन डड़सेना,जितेंद्र पाठक,निखिल मौर्य,कृष्णा यादव, रितेश सलूजा,दिलीप जायसवाल सहित अन्य सदस्यों का सहयोग है।

———————————–

रंगोली व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता शुरू

मुक्तिधाम स्वच्छता टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के लिए रगोली एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन 16 मई से किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने कोई भी प्रतिभागी घर में बनाए गए रंगोली एवं बच्चों के फैंसी ड्रेस वाले फोटो क्लिक करके 23 मई तक व्हाट्सएप नंबर 9981759315, 9893961471 पर भेज सकते हैं। सर्वश्रेष्ठ 5 रंगोली व फैंसी ड्रेस फोटो को आकाश फैशन लोरमी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन ई प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button