संजू जैन बेमेतरा:इन दिनों बेमेतरा जिले में आपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है विगत दिनों से हत्या , आत्महत्या का मामला जोरों चल रहा है से ऐसा ही एक मामला बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक एवं साजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोदवा में दो युवकों में विवाद के चलते एक युवक की मौत
बता दे की ग्राम कोदवा में बीती रात हुई चाकूबाजी में एक युक्ति की जान चली गई आरोपी घटना के बाद से फरार है ।चाकूबाजी से हत्या की घटना से पूरे गांव में रात को सनसनी मच गई
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत कुछ दिनों से गांव के रहवासी मृतक भागवत सतनामी 35 साल और आरोपी जयकरण सतनामी 22 साल किसी कारण से बीते दो-तीन दिनों से विवाद हो रहा था अचानक कल सोमवार रात्रि को दोनों में किसी बात को लेकर जयकरण ने भागवत को चाकू मार दी लगातार चार पांच बार चाकू मारने से भागवत को नाजुक हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां भागवत को मृत घोषित कर दिया गया इस घटना से पुरे कोदवा क्षेत्र में सनसनी है
देर रात घटना की जानकारी मिलने पर साजा पुलिस चाकूबाजी व हत्या कर फरार होने वाले आरोपी को पकड़ने जांच करने के लिए गांव पहुंचे थे