राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा 01 जनवरी 2021 को काला दिवस के रूप में मनाया जायेगा
मुंगेली/राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा 01 जनवरी 2021 को काला दिवस मनाया जायेगा । मोर्चा पिछले लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहा है, लेकिन अभी तक मोर्चा की इस मांग पर कोई कदम नही उठाया गया है । जिससे नाराज सभी विभाग कर्मचारी, शिक्षकगण 01 जनवरी 2021 को काला दिवस मनाएंगे । *जिला संयोजक दीपक वेंताल ने कहा कि पिछले लंबे समय से मोर्चा पुरानी पेशन बहाली की मांग कर रहा है लेकिन कई कर्मचारियों की इस समस्या पर कोई भी ध्यान नही दिया जा रहा है । कहा कि प्रदेश में 01 अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बंद कर दी गई है । जिससें कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने के बाद भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । नरेंद्र तिवारी जिला उपसंयोजक ,नेमीचंद भास्कर ब्लॉक संयोजक पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर फिर से पुर प्रदेश में करीब 2.80 लाख कर्मचारी 01 जनवरी 2021 को काला दिवस मानएंगे ।वीरेंद्र दुबे राष्ट्रीय महासचिव,राजेश शर्मा राष्ट्रीय आई.टी.सेल प्रभारी पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने कहा कि 01 जनवरी 2021 को देश के 60 लाख व छत्तीसगढ़ के 2.80 लाख कर्मचारीयो का ब्लैक डे रहेगा । अतः पुरानी पेंशन बहाली करना ही पड़ेगा नई पेंशन के विरोध में 01 जनवरी 2021 को काला दिवस मनाया जायेगा । बैठक में प्रमुख रूप से दीपक वेंताल जिला संयोजक, नरेंद्र तिवारी,पी.के बंजारे उप संयोजक नेमीचंद भास्कर,गुनाराम निर्मलकर,धनश्याम देवांगन ब्लॉक संयोजक राधेश्याम राय, मयूर लाल,मोहन कश्यप,पी एल। दिवाकर दुर्गेश देवांगन,ब्रजेश यादव,रामेश्वर राव,सत्येंद्र पटेल,राजेन्द्र नेतामआदि पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।