अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर केशरवानी महिला समिति ने किया समाज की महिलाओं का सम्मान,स्वयं को पहचान तुझमें शक्ति अपार है,स्वयं को नमनकर और आगे बढ़ चल-बढ़ चल:सपना गुप्ता
मुंगेली/स्वयं को पहचान तुझमें शक्ति अपार है, स्वयं को नमनकर और आगे बढ़ चल बढ़ चल… अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुंगेली केशरवानी महिला समिति की अध्यक्षा सपना गुप्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत नारी शक्ति जिन्दाबाद के साथ अपने वरिष्ठ सरंक्षकों श्रीमती वत्सला केशरवानी, श्रीमती स्नेहलता गुप्ता, वर्तमान छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता गुप्ता, वर्तमान राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री अखिल भारतीय केशरवानी वैश्य महिला महासभा जया गुप्ता, छग विशिष्ट सलाहकार अंजनी केशरवानी, प्रमिला गुप्ता का सम्मान श्रीफल व बुके से किया । सम्मान की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुऐ मंच संचालन करते हुऐ सचिव सीमा गुप्ता ने नारी को आस्था और विश्वास कहा साथ ही साथ सलाहकार राजुल केशरवानी, नलिनी केशरवानी, ज्योति गुप्ता, रमा गुप्ता, शुभलक्ष्मी केशरवानी, सुनीता गुप्ता, सुरेखा गुप्ता, उपाध्यक्ष माला गुप्ता, कविता गुप्ता, सहसचिव वंदना केशरवानी, संध्या दीवान, कोषाध्यक्ष अमिता केशरवानी, पदमा केशरवानी, संगठन मंत्री सावित्री गुप्ता, किरण दीवान, संध्या गुप्ता, सरोज गुप्ता, सोनल गुप्ता, रंजीता केशरवानी, विभा केशरवानी, छग सांस्कृतिक सचिव रिंकी गुप्ता, छग कार्यकारिणी सदस्य कनक केशरवानी एवं उपस्थित सभी महिलाओं का श्रीफल व बुके के द्वारा सम्मान करते हुऐ कार्यक्रम की शुरुआत की । अनिता ने नारी को नारायणी तो जया ने कहा कि जब एक नारी दूसरे नारी के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनायेगी तभी हम संकीर्णता की बेड़ियों से मुक्त हो पायेंगे । ज्योति ने हर दिन को नारी की धरोहर कहा तो रमा ने नारी को नारायणी का रुप कहा । अमिता ने नारी को संपूर्ण सृष्टि की रचयिता बताया । रिंकी ने नारी पर सुंदर कविता, सुरेखा ने छत्तीसगढ़ी गीत, सरोज ने भजन, ममता केशरवानी ने नारी को वृक्ष की तरह प्रेम करने की बात कही । कविता, विभा ने भी सुंदर कविता सुनाई । शिखा गुप्ता व प्राची गुप्ता ने शानदार डांस कर सबका मन मोह लिया वहीं माही केशरवानी के गीत की प्रस्तुति लाजवाब रही । इस अवसर पर संरक्षक वत्सला केशरवानी द्वारा महिला समिति को पांच सौ रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गई । मुंगेली महिला समिति द्वारा आयोजित डिजिटल तीज उत्सव के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।जिसमें तीज क्वीन के पुरुस्कार जया गुप्ता व अनिता गुप्ता की ओर से, मेंहदी प्रतियोगिता के पुरुस्कार सपना गुप्ता व रिंकी गुप्ता की ओर से, फैंसी ड्रेस के पुरुस्कार प्रमिला गुप्ता व सीमा गुप्ता की ओर से रहा । उपस्थित महिलाओं द्वारा नारी के विभिन्न रूपों की व्याख्या बहुत ही सुन्दर गीत और कविता के माध्यम से नारायणी का रुप कहा । केशरवानी नगर समिति के अध्यक्ष किरण गुप्ता व सचिव मनमोहन केशरवानी के द्वारा महिला समिति के सम्मान में मिष्ठान वितरण किया गया । हर वर्ष की भांति तरुण सभा के अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता व सचिव अभिषेक गुप्ता, गोविंद गुप्ता, सूरज केशरवानी, राजा गुप्ता ने महिला समिति के सम्मान में अपने सदस्यों के साथ महिला समिति अध्यक्ष सपना गुप्ता को श्रीफल-बुके व स्मृति चिन्ह प्रदान करने के साथ ही सभी महिलाओं को श्रीफल व बुके से सम्मानित कर महिला दिवस की बधाई दी । कार्यक्रम में धनेश्वरी, शैल केशरवानी, अलका, संगीता, प्रतिमा,कल्याणी, सुशीला, मंजू, कमलेश, लक्ष्मी, कीर्ति,विजेता, सुषमा, निशा, स्मिता, सरिता, रूचि, शुभ, धैर्य बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम का आनंद उठाया और अंत में स्वल्पाहार कर सभी ने एक-दूसरे को महिला दिवस की बधाई दिया । अंत में आभार व्यक्त सचिव सीमा गुप्ता ने किया ।