मुंगेली

पुनरीक्षित वेतनमान के लंबित एरियर्स के भुगतान होने पर,छतीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग का जताया आभार

मुंगेली/निम्न से उच्च पद के पुनरीक्षित वेतनमान के एरिर्यस के लिए जिला मुंगेली से लोरमी,पथरिया और मुंगेली ब्लाक के शिक्षकों को विगत 3 साल से एरिर्यस की मांग के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे थे। जिसे आज पथरिया और लोरमी ब्लाक का भुगतान हो गया है जिसके सफल संचालन छतीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कुशल नेतृत्व कर्ता दीपक वेंताल,राधेश्याम राय ( ज़िला प्रवक्ता )परमेश्वर बंजारे (जिलाउपाध्यक्ष छ. ग.शालेय शिक्षक संघ ),मयूर पुष्कर लाल (ज़िला उपाध्यक्ष ) नेमीचंद भास्कर ब्लाक अध्यक्ष मुंगेली,घनश्याम देवांगन ब्लाक अध्यक्ष लोरमी ,गुनाराम निर्मलकर ब्लाक अध्यक्ष पथरिया एवम सक्रिय शिक्षक रघुराज देवांगन,घनश्याम रॉय,ऋषि क्षत्रिय,ललित खांडे,रंजन लाल जांगड़े, अशोक जाटवर सर रजनीत लाल सभी शिक्षकों के आत्मीय सहयोग एकता,दृढ़ संकल्प के कारण एरिर्यस का भुगतान हुआ है सभी शिक्षक साथियो का छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ मुंगेली की ओर बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित ।

मंगलवार को सीईओ जनपद पंचायत पथरिया,एवम बीईओ से सौजन्य मुलाकात कर धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button