
मुंगेली/देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर नगर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड में स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं मुंगेली विधानसभा प्रभारी कमलेश मिश्रा,नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी के द्वारा पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया इस दौरान विधानसभा प्रभारी कमलेश मिश्रा ने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहाकि अहिंसा परमो धर्म का नारा बुलंद करते हुए देश को आजाद कराने में इनकी महती भूमिका रही,आज अगर हम आजादी की हवा में जो सांस ले रहे ये इनकी ही देन है इन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया ऐसे युग पुरुष की जयंती पर हम उनको शत शत नमन करते है,वही आज होने वाले कांग्रेस भरोसा यात्रा के मीडिया प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे छत्तीसगढ़ सहित मुंगेली विधानसभा में भी भरोसा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इस यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को अवगत कराया जायेगा वही संजय जायसवाल के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया गया इस दौरान प्रदेश उर्दू अकादमी के सदस्य एजाज खोखर के द्वारा भी महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया,इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी,पार्षद संजय सिंह ठाकुर,पार्षद श्री ठाकुर,सहकारी समिति के मुंगेली अध्यक्ष संतोष वेंताल,हरि सोनी,भोला देवांगन,योगेश देवांगन सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित रहे



Author Profile

Latest entries
मुंगेली2023.11.11STATE TODAY|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 नवंबर को होने वाली सभा स्थल का प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र सवन्नी के साथ तैयारियों का जायजा लिया और पत्रकारों से बातचीत की
मुंगेली2023.11.10STATE TODAY|भाजपाईयों ने थामा कांग्रेस का दामन…भुपेश सरकार की कार्यशैली और कांग्रेस प्रत्याशी के विकास योजना से हुए प्रभावित…
मुंगेली2023.11.09STATE TODAY|विधायक प्रत्याशी मोहले ने गांव गांव पहुंच कर किया जनसंपर्क,13 नवम्बर को प्रधानमंत्री की सभा के लिए ग्रामीणों को किया आमंत्रित
मुंगेली2023.11.08STATE TODAY|कांटे की टक्कर दे रही 30 साल बाद एक महिला प्रत्यासी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) मुंगेली प्रत्याशी डॉ. सरिता भारद्वाज लगातार मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में कर रही जनसंपर्क