STATE TODAY|भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अभिलाष सिंह व पदाधिकारियों ने किया मास्क वितरण
मुंगेली/भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अभिलाष सिंह एवं सचिव अहसान अली द्वारा अपने बूथ दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवँ प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा चलाये जा रहे मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान की शुरुआत करते हुए वार्ड में तथा मार्केटिंग सोसाइटी में जा कर मास्क और सेनिटाइजर का वितरण कर सभी को जागरूक किया गया।
और पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
एवं वार्ड वासियों को कोरोना गाइडलाइंस को पालन करने के लिए और प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क वैक्सीन अभियान से जुड़ने तथा वैक्सीन लगाने के लिए जागरुक किया गया। वही कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अभिलाष सिंह ने स्व राजीव गाँधी के द्वारा देश के प्रति किये गए कार्यो को याद करते हुए कहाकि संचार क्रांति,पंचायती राज,कम्प्यूटरीकरण,साक्षरता मिशन जैसे युगांतकारी फ़ैसलों से देश में तरक्की के नए राह दिखाने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर स्मरणपूर्ण श्रद्धांजलि। आधुनिक भारत के निर्माण में उनके अभूतपूर्व योगदान सदैव स्मरणीय रहेंगे
इस दौरान कांग्रेस सचिव अहसान अली एवँ वार्डवासी उपस्थित रहे