STATE TODAY|पूर्व प्रधानमंत्री के पुण्यतिथि पर,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साग़र सिंह के नेतृत्व में,वनांचल में मास्क,सेनेटराईजर व सूखा राशन का किया वितरण
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी– विकासखंड लोरमी के वनांचल क्षेत्र ग्राम मंजूरहा,सलगी,बाटीपथरा,मौहामाचा,परसहा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार स्व. राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस के द्वारा वनवासियों को सुखा राशन,आवश्यक दवाईयां,मास्क,साबुन,बिस्किट एवं फलों का वितरण किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कोविड 19 के संक्रमण के रोकने के लिए हम सभी को मास्क लगाना चाहिये, साबुन से हाथ की सफाई करते रहना है, सोशल डिस्टेंश बनाकर चलना है साथ ही सबसे अहम कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए कोविड का टीकारण 18 वर्ष के आयु के उपर सभी लोग अवश्य लगाये कोविड टीकाकरण से केाई नुकसान नहीं है हमें अफवाहो पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिये, कोविड 19 के संक्रमण की लडाई में टीकाकरण हमारे लिए ढाल का काम करेगी।
इस दौरान मायारानी सिंह,नरेश पाटले,अभिलाष सिंह, पुरुषोत्तम मार्को,जाकिर हुसैन,लखन कश्यप,खेम बघेल,हेमिन मंगेशकर,शीतला जायसवाल,नागेश गुप्ता,एहसान अली,सूरज मंगलानी,टीपू खान,रेशम घृतलहरे,पिंटू कश्यप,राकेश केशरवानी,संतोष कुर्रे, पुरुषोत्तम बघेल,विनोद साहू,गणेश श्याम,छोटेलाल अहिरवार,लखन अहिरवार,प्रकाश जायसवाल,मुन्ना यादव,अब्बू खान,कौरु यादव,मंगल बैगा उपस्थित रहे।