कलेक्टर के निर्देश पर,जिले के आनंदगांव मे खण्ड स्तरीय राजस्व शिविर आयोजित,कई आवेदनों का हुआ तत्काल निराकरण
संजू जैन बेमेतरा :कलेक्टर शिव अनंत तायल के निर्देश पर राजस्व मामलों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने खण्ड स्तरीय राजस्व पखवाड़ा शिविर का आयोजन बेरला तहसील के ग्राम आनन्दगांव पंचायत भवन में किया गया। नागरिकों, किसानों को अपनी-अपनी समस्याओं के संबंध में आवश्यक दस्तावेज और आवेदनों हेतु तैयारी के लिए जन अवाम को समाचार पत्र व मुनादी के माध्यम से अवगत कराया गया था। शिविर मे निवास प्रमाण पत्र 02, फार्म सी-02, नामांतरण-01, बंटवारा-01, अभिलेख अद्ययतन हेतु-01, रास्ता संबंधित विवाद निराकरण हेतु-01, अन्य न्यायालयीन आवेदन-02, अन्य विभाग से संबंधित-07 एवं ऋणपुस्तिका-1 कुल 23 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 11 आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर ही किया गया। जिसमे से 05 आवेदन न्यायालयीन प्रकृति होने के कारण संबंधित राजस्व न्यायालय मे विचारण हेतु रखा गया है। शेष 07 आवेदन अन्य विभाग से संबंधित होने के कारण संबंधित विभाग को भेजा जायेगा। इस प्रकार कुल 12 आवेदन निराकरण हेतु शेष रहे। राजस्व के विभिन्न मामलों का निराकरण करने ब्लॉक के सभी प्रकरण आमंत्रित किये थे जिसमें कुछ त्वरित तो कुछ मामलों को निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित किया गया। शिविर मे क्षेत्र के सभी हल्का पटवारी, राजस्व निरीक्षक नरेन्द्र कुमार वर्मा, क्रांति जांगडे, नायब तहसीलदार पौरस वेन्ताल, योगेश सिंह राजपूत, तहसीलदार बेरला सुश्री हीरा गवर्ना उपस्थित रहे। अगला शिविर साजा अनुविभाग के मौहाभाठा पंचायत भवन मे 22 अप्रैल 2021 को आयोजित होगा।