STATE TODAY|कोरोना से सुरक्षा हेतु टीकाकरण की महत्ता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित,सभी ने दिए अपनी राय
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी -शासकीय महाविद्यालय लोरमी में 10 मई सोमवार को ऑनलाइन एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला का मुख्य विषय कोरोना से सुरक्षा हेतु टीकाकरण की महत्ता एवं वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया इस वेबीनार के संरक्षक प्राचार्य डॉ एन के ध्रुवे, संयोजक प्रोफेसर एच एस राज तथा मुख्य वक्ता के रूप में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी एस दाऊ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस साहू ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य डॉ एन के ध्रुवे ने वेबीनार में सहभागी बने छात्र छात्राओं को टीकाकरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा तथा शासन के द्वारा निर्धारित सुरक्षात्मक नियमों का पालन करने को प्रेरित किया । वेबीनार के संयोजक प्रोफेसर राज ने छात्र छात्राओं को सोशल मीडिया के माध्यम से फैले हुए भ्रामक खबरों से बचने की सलाह दी ।मुख्य वक्ता डॉक्टर जी एस दाऊ ने कहा कि जिन व्यक्तियों ने टीका लगवा लिया है वह स्वयं की सुरक्षा तो कर रहे हैं साथ ही साथ अपने परिवार की भी सुरक्षा कर रहे हैं ।वैक्सीन लगवाने के लिए आपको अपना फोटो वाला पहचान पत्र लेकर जाना है जिसके अंतर्गत आधार कार्ड राशन कार्ड पेन कार्ड हो सकता है वैक्सीनेशन से किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होती बल्कि हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और हमारा शरीर कोरोना से लड़ने में सक्षम हो जाता है इसलिए समाज के प्रत्येक वर्ग को टीकाकरण अभियान में शामिल होना चाहिए ताकि पूरे देश को कोरोना वायरस से मुक्त किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीन के बारे में जो भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है उससे हमें बचकर रहना है क्योंकि जिस प्रकार की अफवाह सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से कुछ लोगों के द्वारा फैलाई जा रही है वह बेबुनियाद है ।कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन प्रो नरेंद्र सलूजा के द्वारा किया गया। इस वेबीनार में महाविद्यालय के लाइब्रेरियन, पीपी लाठियां , प्रोफ़ेसर एनबएस परस्ते, प्रोफेसर आर ध्रुव प्रोफेसर ए के पन्ना प्रोफ़ेसर निधि सिंह, आरके श्रीवास्तव, अमित केवट,तथा महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।