प्राइवेट स्कूल के खिलाफ पालक ने थाने में की शिकायत,छात्र को परीक्षा में नही बैठने देने पर की शिकायत
संजु जैन बेमेतरा:मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है आवेदक शत्रुघ्न साहू पिता स्वर्गीय रामाधार साहू उम्र 48 साल वार्ड क्रमांक 1 1 कृष्णा विहार कॉलोनी बेमेतरा मोबाइल नंबर 7999463249
थाना उपस्थित आकर मौखिक बता कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनका पुत्र लुकेश कुमार साहू उम्र 14 वर्ष का एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा में कक्षा आठवीं में पढ़ाई कर रहा है जिसका 2 स्टॉलमेंट स्कूल में जमा कर चुका हूं मात्र अंतिम किस्त लगभग ₹11000 बकाया है स्कूल में मेरे बच्चे का ऑनलाइन परीक्षा 27 फरवरी 2021 से चल रहा है दो पेपर से है आज दिनांक 11 मार्च 2021 के सुबह करीब 8:25 में मेरे पुत्र लुकेश कुमार साहू ने बताया कि अंतिम किस्त फीस जमा नहीं किए हो इसलिए मुझे आज के पेपर में बैठने नहीं दे रहे हैं इस प्रकार मेरे पुत्र का दो किस्तों फीस जमा करने के बाद भी मेरे पुत्र के शेष बचे पेपर से वाकआउट किया जा रहा है
श्री साहु ने statetoday news को बताया कि मै अंतिम किस्त की राशि को भी पटाने के लिए तैयार हूं जिससे मुझे एवं मेरे पुत्र को मानसिक प्रताड़ना हुआ है इस प्रकार स्कूल प्रबंधन द्वारा पालको के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है
जहां भी कंप्लेन करना है कर लो हम किसी से डरते नहीं कहते हैं ऐसा स्कूल प्रबंधन एवं स्टाफ के द्वारा कहा जाता है शत्रुघ्न साहू के रिपोर्ट पर बेमेतरा थाने में रिपोर्ट होना पाए जाने पर क्रमांक 177 /2021 की प्रति देकर न्यायालय शरण लेने की राय दी गई है
गौरतलब है कि बेमेतरा जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम किरितपुर निवासी एक ग्रामीण गरीब पालक रायपुर जिले के सिमगा के प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चे के टी सी और अंक सूची मांगने स्कूल प्रबंधन के द्वारा पैसों के मांग किये जाने पर आत्महत्या कर लेने का प्रकरण बेमेतरा थाने में दर्ज हुआ था जांच में मामला सही पाए जाने पर प्राइवेट स्कूल सिमगा स्थित प्राइवेट स्कूल के संचालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था जहां न्यायालय ने जेल भेज दिया इस तरह से मानसिक प्रताड़ना के मामले बेमेतरा थाने में रिपोर्ट होने के बाद यह मामला उजागर हो रहा है