STATE TODAY|पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ने तहसील पहुंचकर किया निरीक्षण
लोक सेवा केंद्र व रजिस्ट्री कार्यालय में पदस्थ बाबू को सही ढंग से काम करने की दी हिदायत,सुलभ शौचालय का भी किया निरीक्षण
पत्थलगांव— आज क्षेत्रीय विधायक रामपुकार सिंह द्वारा अपने निरीक्षण में धुआंधार तरीके से कार्यालयों का निरीक्षण व निर्माण कार्य चल रहे स्थानों का दौरा किया गया । विधायक रामपुकार सिंह तहसील कार्यालय में पहुंच कर रजिस्ट्री कार्यालय में हो रही अनियमितता को लेकर गहरी नाराजगी जताई वही लोक सेवा केंद्र में ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों के काम में हो रही देरी को लेकर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की। विधायक राम पुकार सिंह तहसील कार्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का बार बार चक्कर लगाने को लेकर ,क्षेत्र में लगातार भू माफियाओं द्वारा की जा रही दलाली को लेकर कड़े शब्दों में सुधर जाने की हिदायत तहसील कर्मचारियों को दी इसके पश्चात विधायक ने नया बाजार पारा स्थित सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सुलभ शौचालय की कंडम स्थिति व पास ही स्थित हैंडपंप की जर्जर हालत व बाजार भूमि पर किए गए अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत सीएमओ को खरी खोटी सुनाई व तत्काल इस ओर ध्यान देने की निर्देश दिए उन्होंने हैंडपंप को चालू करने व सुलभ शौचालय की जर्जर हालत को तत्काल सुधारने के साथ ही बाजार में हो रहे अतिक्रमण को तत्काल हटाने की निर्देश दिए उन्होंने इसके पश्चात कन्या स्कूल में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए निर्देशित किया ।रेस्ट हाउस पहुंचकर रेस्ट हाउस व गार्डन में चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान रेस्ट हाउस में उगे हुए खरपतवार को जल्द से साफ करने के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। पत्थलगांव विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार का अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।