छत्तीसगढ़

STATE TODAY|दुष्कर्म एवं नकली फेसबुक आईडी बनाकर पीड़िता को प्रताड़ित करने वाले आरोपी को पत्थलगांव पुलिस ने दुर्ग से किया गिरफ्तार

रितिक मेहरा,पत्थलगांव
दुष्कर्म एवं नकली फेसबुक आईडी बनाकर पीड़िता को प्रताड़ित करने वाले आरोपी को पत्थलगांव पुलिस ने दुर्ग से किया गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है, पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 22/2022 धारा 376, 376(2)(ढ), 506, 509(ख) भादवि. 67(ए) आई.टी.एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर कार्यवाही किया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना-पत्थलगांव क्षेत्रान्तर्गत प्रार्थिया ने दिनांक 13-01-2022 को थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी रूपेन्द्र उर्फ लक्की मानिकपुरी निवासी-कादम्बरी नगर दुर्ग ने शादी का झांसा देकर दिनांक 28-08-2021 से 27-12-2021 तक जबरन दुष्कर्म किया एवं प्रार्थिया को आरोपी के शादीशुदा होने की जानकारी होने पर प्रार्थिया आरोपी से दूरी बनाने की कोशिश करने पर आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए शिवा देशमुख के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर प्रार्थिया की अश्लील फोटो एवं अश्लील टिप्पणी अपलोड करने लगा, रिपोर्ट पर थाना-पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 22/2022 धारा 376, 376(2)(ढ), 506, 509(ख) भादवि. 67(ए) आई.टी.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई। विवेचना दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने दुर्ग रवाना की गई जो पता तलाश दौरान आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी रूपेन्द्र उर्फ लक्की मानिकपुरी उम्र 30 वर्ष निवासी-कादम्बरी नगर दुर्ग (छ0ग0) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 15-01-2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जा रही है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक ललित सिंह नेगी, स0उ0नि0 विपिन किशोर केरके्ट्टा, प्र0आर0 परमजीत सिंह, आरक्षक राजेश कालो एवं महिला आरक्षक सुषमा भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button