अपराधमुंगेली

STATE TODAY|दिनदहाड़े नगर में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी से चोरी किये हुए समान को किया बरामद

मुंगेली – पथरिया । नगर में विगत दिनों पहले घर में चोरी करने वाले आरोपी को पथरिया पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है । पथरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 06 दिसम्बर को नगर के मोतीराम जायसवाल वार्ड क्रमांक 2 के द्वारा थाना आकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया ।जिसमे प्रार्थी ने बताया कि वह अपने पत्नी के साथ उस दिन वह सुबह से ही खेत मे धान की मिसाई करने के लिए चला गया था और घर मे अपने दो छोटे छोटे बच्चों छोड़ रखा था । शाम को जब मैं खेत से काम करके वापस आया तो बच्चों ने बताया कि घर में दोपहर को कोई एक व्यक्ति आया हुआ था बच्चों से उस आदमी का नाम पुछने पर नही जानने की बात कही । फिर मेरे द्वारा कमरे के अंदर जा कर देखा गया तो अलमारी के दरवाजे खुले हुये थे और उसमें रखे 7 नग सोने के लाकेट,खुटी एंव 14 हजार सात सौ नगद रुपये नही था । जिसकी थाने में जाकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी कर रही थी । तभी नगर में लगे सीसीटीवी फुटेज एंव काल डिटेल से चोर की कुछ पहचान मिली जिससे पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी ।मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नारद दास पिता भुनेश्वर दास गेडरे उम्र 33 ग्राम बिलारी थाना तिल्दा नेवरा जो अपने नाना के घर ग्राम भैसमुड़ी थाना खरोरा में छिपा हुवा है जिस पर पुलिस एक टीम गठित कर चोर को पकड़ने के लिए रात को ही रवाना किया गया जहाँ घर में छिपे चोर को पकड़कर थाना लाया गया ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 7 नग सोने की लाकेट एंव खुटी को जप्त किया गया और नगद रकम को आरोपी द्वारा खर्च कर चुका है ।आरोपी अपने भाई के मोटरसाइकिल सीजी 04 सी एन 6351 को लेकर विभन्न ग्राम एंव नगरों में अकेले घूमता रहता था और चोरी करने के लिए सुने घर के अंदर चला जाता और घर मे कोई व्यक्ति रहता तो भूख है कहकर खाना एंव पानी मांगने लगता फिर वापस आ जाता था । चोरी करने के लिए आरोपी उस दिन भी नगर में सुने घर का तलास करने के लिए घूम रहा था तभी मोतीराम जायसवाल के घर के दरवाजे खुला देख अपने गाड़ी को रोड में खड़ा कर आरोपी द्वारा घर अंदर गया और घर में जाकर देखा कि दो छोटे बच्चे बस है जिसका फायदा उठाकर बच्चों को डरा धमकाकर चाबी के बारे में पूछा गया बच्चे डर से चाबी को पलंग के नीचे रखना बताया । फिर आरोपी द्वारा अलमारी में रखे सोने एंव नगद रुपये लेकर फरार हो गया । आरोपी आतादन चोर है वह कुछ दिन पहले ही जिला बेमेंतरा जेल से छूट कर वापस आया हुवा था।पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 454 /380 के तहत जेल भेज दिया । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी आलोक सुबोध,ए एसआई लखीराम नेताम,प्रधान आ.चंद्रकुमार ध्रुव,रवि डाहीरे,हलिस गेंदले,साइबर सेल से मनीष सिंह रहे।

थाना प्रभारी पथरिया – आलोक सुबोध
अज्ञात चोर की पुलिस पतासाजी कर रही थी सूचना मिलने पर आरोपी को पकड़कर लाया गया कार्यवाही करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button