अपराधछत्तीसगढ़

STATE TODAY|नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,नाबालिग को पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द

रितिक मेहरा,पत्थलगांव
दिनांक 06.08.2021 को चौकी दोकड़ा क्षेत्र निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति ने चौकी दोकड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.08.2021 के प्रातः 04:00 बजे सकल साय नाम का युवक इसके घर आया और दरवाजा खोलने बोलने पर प्रार्थी को उसका साला होने का परिचय दिया । प्रार्थी द्वारा इतना समय कैसे आये हो कहकर पूछा,तो सकल साय उसे कहीं काम से गया था बताया । सकल साय द्वारा प्रार्थी से सोने के लिये जगह मांगने पर उसे सोने के लिये स्थान दिया गया। प्रार्थी व उसकी पत्नी सुबह उठे तो उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री तथा सकल साय दोनों घर में मौजूद नहीं थे,सकल साय के मोबाईल पर फोन लगाने पर फोन नहीं लगा।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 363 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी का मोबाईल नंबर को ट्रेस करने एवं मुखबीर की सूचना पर लोकेशन मिलने पर तत्काल चौकी दोकड़ा द्वारा हमराह स्टॉफ के रवाना होकर गेरवानी चिरईमल डिपो रायगढ़ पहुंचकर दबिश दिया गया,जहाँ पर नाबालिग अपहृता एवं आरोपी के मिलने पर हिरासत में लेकर चीकी दोकड़ा लाकर नाबालिग अपहृता को परिजनों के सुपूर्द किया गया । प्रकरण के आरोपी सकल साय से पूछताछ करने पर बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसे नाबालिग पीड़िता अपने बर्थडे पर निमंत्रण कर बुलाई थी उसी दिन से वह नाबालिग पीड़िता को पसंद करने लगा तथा उसी रात्रि में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया ।
घटना दिनांक 05.08.2021 को आरोपी नाबालिग पीड़िता को प्यार करता हूँ कहकर प्रेमजाल में फंसाकर बहला – फुसलाकर भगाकर कोरबा ले जाकर काम ढूंढने का प्रयास किया,किन्तु काम नहीं मिलने पर गैरवानी चिरईमल डिपो रायगढ़ ले जाकर एक कमरे में रखकर आरोपी । द्वारा नाबालिग पीड़िता से दुष्कर्म किया । मामले में आरोपी सकल साय उम्र 18 वर्ष 05 माह निवासी ग्राम डांड़पानी थाना कांसाबेल के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 13.08.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । प्रकरण की विवेचना आरोपी को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. आभास मिंज , प्र.आर. प्रेमप्रकाश कुरे , आर . मुकेश कुमार , आर . परशु राम आर , अनिल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button