जितेन्द्र पाठक
मुंगेली-लोरमी/पुलिस को सूचना मिली कि समीपस्थ ग्राम कोदवा महंत में कच्ची महुआ शराब बनायी जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त स्थान को घेराबंदी आरोपी के पास से 60 लीटर महुआ शराब जब्त कर लिया।
गौरतलब है कि क्षेत्र में कच्ची शराब की बिक्री की शिकायतें पुलिस को मिल रही है, जिस पर आज मुखबिर से सूचना के बाद कोदवा महंत निवासी दुर्गेश जायसवाल पिता बेदराम उम्र 30 वर्ष को धारा 34 (1)34(2) 59क आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी से 60 लीटर कच्ची शराब 17 किलो ग्राम महुआ पास बरामद किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 12000 आंकी जा रही है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आलोक सुबोध,विजय राजपूत,यशवंत डाहिरे,रजनी मोहले, हेम सिंह राजपूत,पारस टोंडे,बलदेव राजपूत सहित अन्य की भूमिका रही।