बलरामपुर/जिले के रामानुजगंज में शराब के मामले में बड़ी कार्यवाही की गई। जिसमें बलरामपुर रामानुजगंज पुलिस को 691 पेटी अवैध शराब जिसकी कीमत 13 लाख रुपए की जप्त करने में सफलता हासिल हुई है।मध्य प्रदेश में अवैध शराब को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा के रामानुजगंज बॉडर पर बड़ी कार्यवाही की गई है। शराब माफियाओं द्वारा छत्तीसगढ़ और झारखंड में अपने गोरख धंधे को जमाने की फिराक में लगे हुए हैं।लेकिन पुलिस ने उनकी गोरखधंधा पर पानी फेर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब तस्कर ट्रक में धान की बोरियों के नीचे 691 पेटी रखकर छत्तीसगढ़ से होकर झारखंड की सीमा पर प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। तभी पुलिस को शक हुई जिसके आधार पर पुलिस ने वाहन को रोकने की कोशिश की लेकिन वहां भागने लगा। जिसे पीछा कर पुलिस ने बॉर्डर के उस पार से पकड़कर लिया। जिसके बाद तलाशी लेकर तलाशी ली गई। तलासी के दौरान पुलिस ने धान की बोरियों के नीचे से 691 पेटी शराब को जप्त कर थाने ले आई।लेकिन वही मौके का फायदा उठाते हुए चालक परिचालक फरार हो गया हालांकि मामले के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस महानिदेशक ने रामानुजगंज टीम को नगद इनाम की भी घोषणा की है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने रामानुजगंज पुलिस टीम को बधाई भी दी है।