रितिक मेहरा की रिपोर्ट
पत्थलगांव
कुनकुरी थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित मोबाइल दुकान में एक दर्जन से भी ज्यादा महंगे मोबाइल की हुई चोरी मामले में आरोपियों को कुनकुरी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना का खुलासा करते हुए कुनकुरी थाना प्रभारी भाष्कर शर्मा ने बताया कि चोरों की घटना को अंजाम देने वाले जीजा और साला थे। साला संजू राम निवासी बंदरचुवा को आज 80 हजार कीमत के आधे दर्जन मोबाइल के साथ हिरासत में ले लिया गया है जबकि जीजा अभी भी फरार है । जीजा की तलाश जारी है । पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनो जीजा साला बस में खलासी का काम करते हैं।चोरी की घटना से पहले दोनो ने कुनकुरी बस स्टैंड स्थित किन्नी ताम्रकार के मोबाईल दूकान का 3 दिनों तल रेकी करते रहे और 1 अप्रैल की रात मौका देखकर दोनो दुकाम के छत का अल्बेस्ट्स तोड़कर दुकान से 12 से 15 महंगे मोबाइल को चुरा लिए।
पुलिस लगातार आरोपियो की तलाश कर रही थी ।इसी दौराम पूलिस को पता चला कि आरोपी चोरी के मोबाइल में अपना सीम डालकर बात कर रहा है । क्लू हाथ लगते ही पूलिस ने आरोपी को ट्रेस करना शुरू कर दिया और आज संजू राम नाम का आरोपी पूलिस के हत्थे चढ़ गया।