STATE TODAY|प्रेमजाल में फंसाकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज,पीड़िता लगा रही है इंसाफ की गुहार
मुंगेली/सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र दुष्कर्म करने का एक मामला सामने आया है,मामले में मिली जानकारी के अनुसार विवेकानंद वार्ड मुंगेली में रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि वह जब एसएनजी कॉलेज मुंगेली में पढ़ाई कर रही थी तब उसकी दोस्ती शंकर मंदिर मल्हापारा निवासी मनीष पटेल के साथ हो गई थी। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। बाद में दोनों ने साल 2017 से 2019 तक कोटा सीवी रमन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की और इस दौरान करीब 3 साल तक दोनों एक साथ रहे। बताया जा रहा है कि इस बीच मनीष पटेल युवती को अपने जीजा के घर महाराष्ट्र भी लेकर गया, उस वक्त साथ में मनीष के दीदी और जीजा भी थे। युवती का आरोप है कि महाराष्ट्र से लौटने के बाद मनीष ने जल्द ही उसके साथ शादी करने का वादा करते हुए उससे शारीरिक संबंध बनाएं। युवती उसकी बातों पर भरोसा कर उसे अपना जिस्म सौंपती रही, लेकिन इसी दौरान मनीष की नियत बदल गई और उसने दोनों के अलग अलग जाति और समाज का होने की दलील देते हुए शादी करने से इनकार कर दिया। परेशान युवती ने मनीष पटेल की जीजा एवं भाई से भी इसकी शिकायत की। युवती का दावा है कि पूरा परिवार उसे धोखा देता रहा और बाद में सब आपस में मिल गए और उसे कहा गया कि जो कुछ करना है कर लो।
एक समय बाद पटेल परिवार ने युवती और उसकी मां का फोन उठाना भी बंद कर दिया। हर तरह से छली गई युवती अब भी मनीष पटेल के साथ ही शादी करना चाहती है, लेकिन उसे डर है कि उसके साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है। इसलिए उसने अपनी जान का खतरा बताते हुए मनीष पटेल और उसके परिजनों को इसके लिए जिम्मेदार होने की बात कही है। अब पीड़ित युवती द्वारा झूठा प्यार का दिलासा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी मनीष पटेल के खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 376 के तहत बलात्कार का आरोप पंजीबद्ध कराया गया है लेकिन पीड़ित परिवार,थाना प्रभारी से इंसाफ की फरियाद की है। इस मामले का दिलचस्प पहलू यह है कि एक तरफ तो युवती मनीष पटेल पर बलात्कार का आरोप लगा रही है,दूसरी ओर वह स्वयं अब भी उसी से शादी करना चाहती है,जिसके लिए ना तो मनीष पटेल तैयार है और ना ही उसका परिवार। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या नतीजे निकल कर सामने आते हैं।