मुंगेली

STATE TODAY|लोरमी नगर में कोविड अस्पताल खोले जाने की तैयारीयाॅ,आईटीआई भवन सारधा में बनाया जायेगा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर बैस ने लिया तैयारीयों का जायजा

मुंगेली/पुरे देश में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में काफी ईजाफा हो रहा है छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मरीज भी काफी संख्या में बढ़ते जा रहे है मुॅगेली जिला के लोरमी विकास खण्ड मे प्रतिदिन कोरोना के संक्रमित मरीजों की भी संख्या बढ़ती जा रही है। जिसे लेकर लगातार कोविड केयर सेंटर जल्द खोले जाने की मांग किया जा रहा था लोरमी के सारधा स्थित आईटीआई भवन में जल्द ही 20 बेड ऑक्सीजन युक्त व 80 सामान्य बेड के लिए तैयारीयाॅ किया जा रहा है, तैयारीयों का जायजा लेने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस आईटीआई भवन पहुॅचकर निरीक्षण किये।

जहाॅ 24 धण्टे हेल्थ स्टाफ डयुटी,कमरे,स्टाफ, मेडिसिन,भोजन,पानी,बेड,विद्युत व्यवस्था सहित कर्मचारीयों की व्यवस्था होने की बात कहा गया।
गौरतलब है लोरमी क्षेत्र में कोरोना टेस्ट कराने के लिए काफी संख्या में केन्द्र पहुॅच रहे है इसी तरह कोविड वैक्सीन के प्रति भी लोग काफी जागरूक होकर वैक्सिन लगवाने के लिए केन्द्रो में पहुॅच रहे है लेकिन वही अभी फिलहाल देखा गया है कि प्रतिदिन सक्रमित मरीज भी मिल रहे है मरीजो के आंकड़े देखा जाये तो इस बार वनांचल क्षेत्र में काफी संख्या में संक्रमित मरीज मिले है जो एक चैकाने वाले बात है वही बढते मरीजों की संख्या को देखते हुए लोरमी क्षेत्र में कोविड संक्रमित मरीजों के ईलाज के सर्वसुविधा युक्त विशेषज्ञ डाॅक्टर के देखरेख में खोला जाना चाहिए जिससे कोविड संक्रमित मरीजों का ईलाज लोरमी में किया जा सके। कोविड अस्पताल को लेकर काफी समय से खोले जाने की मांग क्षेत्रवासीयों के द्वारा किया जाता आ रहा है कोविड अस्पताल खोलने को लेकर नगर के सर्वदलीय मंच सहित लोरमी विकास मंच सोशल मीडिया वाट्सअप ग्रुप में भी उक्त मांग को लेकर सदस्यों के द्वारा चर्चा किया जाता आ रहा है इस ग्रुप में लोरमी क्षेत्र के संबंधित अधिकारी भी जुड़े हुये है जिसके माध्यम से लगातार मांग किया जा रहा था।
वही कोविड केयर सेंटर को लेकर लोरमी बीएमओ डॉ जीएस दाऊ के द्वारा बताया गया कि लोरमी के आईटीआई भवन सारधा को कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है 20 बेड ऑक्सीजन युक्त व 80 सामान्य रहेगा इसे जल्दी से जल्दी तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है । साफ सफाई हो गई है, ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य उपकरण जिले से मिलते ही अस्तित्व में आ जायेगा। बेरिकेट्स का काम चालू हो गया है । जिस रफ्तार से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है उससे जिला कोविड केयर सेंटर पर दबाव बढ़ता जा रहा है उस दबाव को कम करना आवश्यक है।

क्या कहना है

हमारे द्वारा कुछ माह पूर्व कोविड अस्पताल खोले जाने की माँग किया गया इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को पत्र भी लिखा गया था जिसमे पुराने हॉस्पिटल भवन जो खाली पड़ा था उसे बनाये जाने की मांग किया गया था। कोविड सेंटर की तैयारीयों का जायजा लेने के लिए आईटीआई भवन जाकर निरीक्षण किया गया है जहाॅ कमरों, स्टाफ, मेडिसिन, भोजन, पानी, स्टाफ, बेड, विद्युत व्यवस्था सहित कर्मचारीयों की व्यवस्था के बारे में जानकारी लिया गया जिसमें संपूर्ण व्यवस्था किये जाने की जानकारी दिया गया। वही इस दौरान श्री बैस ने लोगो से अपील किये सभी शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करे घर में ही रहे मास्क का उपयोग करे, सोशल डिस्टेंश का पालन करे बाहर से आने वाले लोगों को होम आईसोलेशन में रहने की बात कहे।

सागर सिंह बैस अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली

—————————————————————-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button