मुंगेली

प्रेसवार्ता:प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसी भाजपा महिला मोर्चा,प्रदेश ने बढ़ते आपराधिक मामलों को रोकने में नाकाम साबित हुई कांग्रेस सरकार,सड़क पर उतरकर विरोध करेगी भाजपा महिला मोर्चा

मुंगेली/छत्तीसगढ़ प्रदेश में बढ़ रही गुंडागर्दी, बलात्कार व लूट तथा अपहरण की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। बिगड़े कानून व्यवस्था पर भूपेश बघेल सरकार का ध्यान आकृष्ट करने भाजपा महिला मोर्चा 20 फरवरी को महाराणा प्रताप चौक में दोपहर 1 से 4 बजे तक धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। ये बातें प्रदेश भाजपा मंत्री श्रीमती अंजू सिंह राजपूत ने पत्रकारों से बातचीत में कही।
जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में श्रीमती राजपूत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आयी है,दलितों, आदिवासियों समेत समाज के प्रत्येक वर्ग के खिलाफ संगीन अपराध की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इसके बावजूद सरकार खामोश है इतना ही नहीं प्रदेश के केबिनेट मंत्री इसे छोटा अपराध बताने से भी नहीं चूक रहे हैं। जमाना कहां से कहां पहुँच गया परन्तु छत्तीसगढ़ में महिलाओं का अकेली बाहर निकलना दूभर हो गया है। कानून व्यवस्था इतनी बिगड़ चुकी है कि अपराधी भाई या अपने पिता के साथ जा रही महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है। हाल ही में घटी कोरबा की घटना इसके प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र प्रसिद्ध कोरवा जनजाति की नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म और पिता भाई के के साथ उनकी नृशंस हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है लेकिन प्रदेश सरकार को कोई भी फर्क नहीं पड़ रहा है ।
महिलाएं ना केवल हाट बाजार बल्कि अपने कार्यस्थल व शासकीय कार्यालयों में भी छीटाकशी,छेड़छाड़ की शिकार हो रही हैं। आदिवासी महिलाओं को वस्तु बना कर खरीदी बिक्री की जा रही है। कुछ दिन पहले ही एक दर्दनाक घटना बस्तर के केशकाल से सामने आई है व दुष्कर्म की शिकार नाबालिग आदिवासी किशोरी न केवल दोषियों द्वारा दुष्कर्म की शिकार हुई बल्कि कहीं से न्याय नहीं मिलने से उसने आत्महत्या भी कर ली फिर भी मामले को दबाने का भरसक प्रयास किया गया,प्रदेश में बच्चों का अपहरण हो रहा है। भूपेश बघेल सरकार में अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इन्हीं सभी पर जनता का ध्यान आकृष्ट करने हेतु भाजपा महिला मोर्चा 20 फरवरी को महाराणा प्रताप चौक में दोपहर 1 से 4 बजे तक धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगी। प्रेसवार्ता के अवसर पर प्रदेश भाजपा मंत्री श्रीमती अंजू राजपूत, सरस्वती सोनी,माला गुप्ता,हेमा सोनी,निशा सोनी,अंजना जायसवाल, मोना नागरे आदि उपस्थित थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button