STATE TODAY|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज,आम जनता से की टीका लगवाने की अपील
नई दिल्ली/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित एम्स में देसी कोरोना वैक्सीन कोवैक्स (Covax) की दूसरी डोज ले ली है। इस बार उन्हें पंजाब की नर्स निशा शर्मा ने कोवैक्स का टीका लगाया। हालांकि, प्रधानमंत्री को कोविड वैक्सीन की पहली डोज देने वाली पुडुचेरी की नर्स पी. निवेदा आज भी मौके पर मौजूद रहीं।
1 मार्च को लगवाई थी कोवैक्स की पहली डोज
आपको बता दें पीएम मोदी ने 1 मार्च को कोवैक्स की पहली डोज लगवाई थी जिस दिन देश में कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू हुआ था। पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में टीका लेने के लिए पात्र सभी लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की।
ट्वीट कर दी जानकारी
उन्होंने ट्वीट किया,‘आज एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। वायरस को हराने के कुछ तरीकों में टीकाकरण भी एक तरीका है। अगर आप टीका लेने के पात्र हैं तो जल्द से जल्द टीका लगवाए। कोविन डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण कराएं।’
पीएम को पहली डोज देनेवाली नर्स भी थीं साथ
गौरतलब है कि पीएम को कोवैक्स की पहली डोज पुडुचेरी की नर्स पी निवेदा ने लगवाई थी,तब केरल की नर्स रोजम्मा अनिल भी साथ रही थीं। आज सिस्टर पी. निवेदा ने कहा,“मैंने ही पीएम नरेंद्र मोदी को कोवैक्सीन की पहली डोज दी थी। आज मुझे उनसे मिलने और दूसरी बार वैक्सीनेट करने का दूसरा मौका मिला। मुझे फिर से बहुत खुशी हुई। उन्होंने हमसे बातचीत की। हमने उनके साथ तस्वीरें भी खिचवाईं।”