मुंगेली। राज्य शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग ने मुंगेली जिले के लिए अधिवक्ता रजनीकांत सिंह ठाकुर को शासकीय अभिभाषक एवं लोक अभियोजक नियुक्त किया है। इस पद की जिम्मेदारी पाने वाले वे प्रदेश के सबसे युवा अधिवक्ता हैं।
उल्लेखनीय है कि मुंगेली जिला अंतर्गत ग्राम घुठेली निवासी स्व. मेहतर सिंह ठाकुर एवं श्रीमती सविता ठाकुर के सुपुत्र रजनीकांत ने कौशलेंद्र राव विधि महाविद्यालय बिलासपुर से एलएलबी की पढ़ाई पूरी वर्ष 2009 में व्यवहार न्यायालय मुंगेली में वकालत शुरू किया था। उनकी लगन और अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि कुछ वर्षों में ही उन्होंने विशिष्ट युवा अधिवक्ता के रूप में अपनी पहचान बना ली है। उन्हें हाईकोर्ट और जिला न्यायालय स्तर के अनेक प्रशिक्षण सत्रों सहित अन्य आयोजनों के मंच से अपनी बात रखने का अवसर मिल चुका है। वे मिडिएशन की 48 घंटों की ट्रेनिंग पूरी कर ईसीटीसी के ट्रेनर रह चुके हैं। स्कूल-कालेज शिक्षा के समय से ही श्री ठाकुर खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ विविध धार्मिक आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। वे वर्तमान में जिला अधिवक्ता संघ के सहसचिव के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।