छत्तीसगढ़

STATE TODAY|कांग्रेस संचार विभाग में फेरबदल,कांग्रेस ने 5 विधायकों को प्रवक्ता बनाया,यादव समाज से दो विधायकों भी मिली बड़ी जिम्मेदारी,कांग्रेस नेताओं में हर्ष

रायपुर-मुंगेली/कांग्रेस मिशन 2023 के लिए अभी से ही तैयारी में जुट गयी है। सरकार की आवाज को बुलंद करने के लिए कांग्रेस ने संचार विभाग में बदलाव किया है। पार्टी ने जहां 5 विधायकों को कांग्रेस पार्टी का नया प्रवक्ता बनाया है। मीडिया विभाग के चेयरमैन शैलेश नितिन त्रिवेदी ने ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि संचार विभाग में नयी जिम्मेदारी दिये जाने से भाजपा के खिलाफ आक्रमण में हमें धार मिलेगा

वहीं सुशील आनंद शुक्ला अब पार्टी के मुख्य प्रवक्ता होंगे। संचार विभाग के सदस्य आरपी सिंह अब सदस्य के साथ-साथ एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के मीडिया व सोशल मीडिया प्रभारी बनाये गये हैं। सुशील आनंद शुक्ला अब कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के साथ-साथ प्रवक्ताओं का कार्डिनेशन भी देखेंगे।

जिन विधायकों को पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया है, उनमें भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव,कसडोल से विधायक व संसदीय सचिव शकुंतला साहू,विधायक व संसदीय सचिव बिनोद चंद्राकर,चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव और गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद शामिल हैं।

वही प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किये गए नियुक्ति को लेकर मुंगेली जिला कांग्रेस के द्वारा सागर सिंह बैस,राकेश पात्रे,घनश्याम वर्मा,स्वतंत्र मिश्रा,हेमेंद्र गोस्वामी,अरविंद वैष्णव,सोम वर्मा,देवेंद्र वैष्णव,मक़बूल खान,सूरज यादव,शिवम जायसवाल,जित्तू श्रीवास्तव,रिंकू खान,राजा मणिक ने हर्ष व्यक्त किया।

वही जिला महामंत्री संजय यादव ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा किये गए नियुक्ति में यादव समाज से दो विधायकों को दिए गए जिम्मेदारी को लेकर PCC का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि कांग्रेस के द्वारा जिस तरह से यादव समाज को प्राधितित्व प्रदान किया गया है इसको लेकर यादव समाज मे भारी हर्ष का माहौल है,इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का उन्होंने आभार व्यक्त किया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button