STATE TODAY|वर्चुअल मीटिंग में हुआ खुलासा:केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ भेजे गए 69 वेंटीलेटर,58 निकले खराब
रायपुर/छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसारते ही जा रहा है। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण और रोज हो रही मौतों के आंकड़ों से हाहाकार मचा हुआ है। इसी को लेकर विधायकों,प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों और जिला कांग्रेस अध्यक्षों की वर्चुअल मीटिंग हुई। इस बैठक में वेंटीलेटर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के लिए 69 वेंटीलेटर भेजे थे,जिसमें 58 वेंटीलेटर काम ही नहीं कर रहे हैं। वेंटीलेटर खराब पड़े हैं।
सीएम भूपेश बघेल सहित कई बड़े नेता रहे मौजूद
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बड़े नेताओं की वर्चुअल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में अस्पताल में समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। कैसे कोरोना पर ब्रेक लगाया जाए। इन तमाम गंभीर मुद्दों चर्चा की गई। आपको बता दें इस मीटिंग में सीएम भूपेश बघेल,छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया,शैलेश नितिन त्रिवेदी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।