STATE TODAY|फेसबुक लाइव से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने सभी राज्यों को एक दर में वैक्सीन मुहैया कराना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बात कही
जितेंद्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – सभी राज्यों को एक दर में वैक्सीन मुहैया कराना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। इसके लिए दोहरी नीति ना अपनाएं। केंद्र सरकार के द्वारा 150 रुपए का वैक्सीन राज्य को 400 में दिया जा रहा है,यह आपदा को अवसर में बदलने की प्रवृत्ति को दर्शाता है। उक्त बातें मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस के द्वारा फेसबुक लाइव के दौरान संबोधित करते हुए कही गई। उन्होंने कहा कि इस बीमारी का इलाज केवल हम सबका जागना है,जब तक हम नहीं जागेंगे बीमारी की खात्मा नहीं होगी। हमें अपने आप को असहाय महसूस ना करते हुए अपने लिए खुद जिम्मेदारी निभानी होगी। केंद्र सरकार केवल अंतरराष्ट्रीय संबंधों को ठीक करने में लगी हुई है इसीलिए तो उन्होंने अब तक 6 करोड़ से अधिक वैक्सीन का डोज अन्य देशों को भेज दी। राज्यों को वैक्सीन मुहैया कराने में भी अलग-अलग दर निर्धारित किया जा रहा है,पूरे देश में सभी को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए एक दर निर्धारित किया जाना चाहिए। आज जब देश कोरोना संक्रमण से गुजर रहा था उस समय मोदी जी चुनावी रैलियों में व्यस्त थे। केंद्र सरकार के पास कोरोना के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं है। इससे पहले भी इन्होंने बिना किसी ठोस रणनीति के अचानक कदम उठाया है, इसका उदाहरण जीएसटी,नोटबंदी और पिछला लाकडाउन प्रत्यक्ष रूप से है। बिना किसी तैयारी के ऐसे ही निर्णय लेते हैं। केंद्र सरकार के द्वारा लिए गए,अब तक के सभी निर्णय अदूरदर्शिता को ही प्रतीत करता है। केंद्र सरकार के पास कोरोना से लड़ने के लिए कोई ठोस राष्ट्रीय नीति नहीं है। श्री बैस ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार वैक्सीनेशन के मामले में आज पूरे देश में चौथे स्थान पर है। केंद्र सरकार 400 रुपए में भी राज्य को वैक्सीन मुहैया करा रही है,उसके बाद भी राज्य सरकार के द्वारा सभी 18 वर्ष से अधिक तक के लोगों को मुफ्त में ही लगवाया जाएगा।प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह निर्णय संवेदनशीलता को दर्शाता है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह ने लोगों से अपील की कि सभी वैक्सीन जरूर लगवाएं। वैक्सीन लगवाने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करें। साथ ही साथ दो गज दूरी मास्क है जरूरी,का भी पालन करते रहें।