छत्तीसगढ़
STATE TODAY|वरिष्ठ पत्रकार का कोरोना से हुआ निधन,वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर पत्रकार जगत में शोक की लहर,प्रेस क्लब ने की श्रद्धांजलि अर्पित
रितिक मेहरा, पत्थलगांव
जशपुर जिले के वरिष्ठ अधिमान्यता पत्रकार और शासकीय छत्तीसगढ़ संचार प्रतिनिधि कल्याण समिति सदस्य मनोज अम्बस्थ का कोरोना से निधन हो गया है जो
चांपा में थे 5 दिनों से भर्ती थे उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है ।
मनोज अम्बस्थ शांत प्रवित्ति के मिलनसार पत्रकार थे जिन्हें पत्रकारिता का 20 साल पुराना अनुभव था जो जिले के अधिमान्यता पत्रकार के साथ शासकीय संचार कल्याण समिति के सदस्य भी थे जिनके निधन के बाद प्रेस क्लब पत्थलगांव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रेस क्लब के सरंक्षक विजय त्रिपाठी, अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने इसे प्रेस क्लब के लिए अपूरणीय क्षति बताया है ।।