जिले के वरिष्ठ पत्रकार इन्द्राज सिंह बघेल ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दिया 11 हजार की सहयोग राशि,बघेल परिवार के अन्य सदस्यों ने भी किया सहयोग
मुंगेली/जिले के बाँकी गांव के मालगुजार परिवार के सदस्य तथा वरिष्ठ पत्रकार एवँ IBC24 के सवांददाता इन्द्राज सिंह बघेल के द्वारा अयोध्या में कराए जा रहे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण में इन्द्राज सिंह बघेल के द्वारा 11 हजार रुपयों की सहयोग राशि निधि संग्रह समिति के सदस्यों को समर्पण किया गौरतलब हो कि जिले के बाँकी गांव का मालगुजार परिवार के द्वारा शुरू से ही धार्मिक आयोजन में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए पूरे परिवार सहित सहयोग किया जाता रहा है मालगुजार परिवार के मुखिया प्रेम सिंह बघेल के द्वारा भी 1 लाख 11 हजार 111 रुपयों की सहयोग राशि प्रदान किया जिससे प्रेरित होकर बघेल परिवार के इन्द्राज सिंह सहित मनोज सिंह बघेल,शिवप्रताप सिंह बघेल,रणजीत सिंह बघेल,बलराज सिंह बघेल,रामपाल सिंह बघेल ने अपना सहयोग प्रदान किया वही घर के बड़े बुजुर्गों की इस सम्पर्ण भाव को देखते हुए परिवार के बच्चो ने भी अपने जमा राशि मे से श्री राम मंदिर निर्माण के इस पुनीत कार्य मे बच्चो ने भी अपनी सहभागिता निभाईइस दौरान निधि संग्रह समिति के रामशरण यादव,संदीप साहू,विजय नंदवानी,मिथलेश केशरवानी,सौरभ बाजपेयी,राकेश साहू मौजूद रहे