सर्किट हाउस के पास चल रहा था सेक्स रैकेट,आपत्तिजनक हालत में मिले 3 युवक और 2 युवतियां,पीटा के तहत हुई कार्रवाई
रायगढ़/स्थानीय लोगों की सूचना पर सर्किट हाउस के पास एक मकान में पहुंची पुलिस ने जब छापामार कार्रवाई की तो उन्हें 3 युवक और 2 युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। लोगों ने पुलिस को बताया कि था कि बाहर से आए लड़का-लड़की के हाव-भाव ठीक नहीं थे जिसके बाद उन्होंने टीआई को फोन किया, उसके बाद रायगढ़ एसपी ने रायगढ़ सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि वह बरमकेला की रहने वाली है और कुछ दिनों से रायगढ़ में ही रह रही थी। वह देह व्यापार के लिए अपने साथ एक और युवती लेकर आयी थी। तीनों युवक इनसे संपर्क करने के बाद मकान में आए थे। कोतवाली पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कारवाई की है।