श्री राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि संग्रह समिति के गांव पहुंचने पर हुआ आत्मीय स्वागत,ग्रामीणों ने किया सहयोग राशि समर्पित
मुंगेली/आयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर के लिए लोगों का लगातार सहयोग व स्नेह मिल रहा है । समर्पण निधि संग्रह टोली पहुंचने पर लोग स्वागत, फूल,माला,तिलक,आरती सहित मुँह मीठा करा कर रहे हैं । जब समर्पण निधि संग्रह के लिए टीम ग्राम शीतलदह निवासी प्रशांत दीक्षित के निवास पर पहुंची तो वे आनंदित हो गये । बड़े आदर से कक्ष में ले गये । परिवार के सभी सदस्यों द्वारा पूजा, आरती करके पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर उनके पुत्र स्वप्निल दीक्षित व यशस्वी दीक्षित द्वारा प्रभु राम के लिए भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किया गया । समर्पण निधि के लिए प्रशांत दीक्षित व भानूप्रताप दीक्षित ने 11हजार 111रूपये भेंट किया । इसके अलावा दीक्षित परिवार के सभी बच्चे स्वप्निल दीक्षित, यशस्वी दीक्षित, आशुतोष दीक्षित, प्राप्ति दीक्षित, रामम दीक्षित ने भी 11-11सौ रूपये समर्पण निधि भेंट किया । इस अवसर पर स्व.लक्ष्मण प्रसाद उपाध्याय के नाम पर खोमेश उपाध्याय द्वारा 10 हजार 1 सौ रूपये भेंट किया । योगेन्द्र उपाध्याय द्वारा 21 सौ, स्व.कृष्णदत्त दीक्षित के नाम पर श्रीमती संतोषी दीक्षित द्वारा 21 सौ रूपये, सुरेन्द्र व राघवेन्द्र उपाध्याय द्वारा 21 सौ रूपये व अभिषेक तिवारी द्वारा 25 सौ एक रूपये की निधि समर्पण किया गया । इस अवसर पर महंत राधेश्याम दास, संजय सिंह परिहार, आकाश परिहार, शिवप्रताप उपाध्याय, देवेन्द्र परिहार, नारायण शर्मा, योगेन्द्र उपाध्याय, प्रशांत दीक्षित, दयाशंकर तिवारी, भानूप्रताप दीक्षित, खोमेश उपाध्याय, राघवेन्द्र उपाध्याय सहित रामभक्त उपस्थित रहे ।