
पंडरिया / भारत जोड़ों पदयात्रा मौका रूट चार्ट तय करने तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा राज्य की जनता के कल्याण के लिए प्रारम्भ विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों व योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये कार्ययोजना बनाने के उदेश्य से आहुत कुंडा ब्लॉक कांग्रेस की बैठक मे शामिल होने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व जनपद पंचायत पंडरिया के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन तिवारी अपरान्ह 2 बजे कुंडा आयेंगे।
ज्ञात हो कि विगत माह संपन्न अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन चुनाव मे श्री तिवारी कुंडा ब्लॉक कांग्रेस से प्रदेश प्रतिनिधि निर्वाचित हुये हैँ,उसके बाद ये पहली बैठक है जिसमे श्री तिवारी शामिल हो रहे हैँ।बताते चलें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से तय हुआ है जिसमे प्रतिमाह 7 तारीख को जोन (मंडल),14 तारीख को ब्लॉक कांग्रेस,21 तारीख को जिला कांग्रेस तथा 30 तारीख को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी कि बैठक अनिवार्य रूप से किया जाना है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी के मार्गदर्शन मे ब्लॉक कांग्रेस कुंडा के अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर ने इसी परिप्रेक्ष्य मे यह बैठक बुलाया है।
ब्लॉक कांग्रेस की बैठक के बाद श्री तिवारी भैस बोड़,डबरी,नवागांव एवं प्राणकापा जायेंगे जहाँ वरिष्ठ कांग्रेसी तथा भूपेश सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीयों से मिलेंगे ।
Author Profile

Latest entries
मुंगेली2023.11.11STATE TODAY|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 नवंबर को होने वाली सभा स्थल का प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र सवन्नी के साथ तैयारियों का जायजा लिया और पत्रकारों से बातचीत की
मुंगेली2023.11.10STATE TODAY|भाजपाईयों ने थामा कांग्रेस का दामन…भुपेश सरकार की कार्यशैली और कांग्रेस प्रत्याशी के विकास योजना से हुए प्रभावित…
मुंगेली2023.11.09STATE TODAY|विधायक प्रत्याशी मोहले ने गांव गांव पहुंच कर किया जनसंपर्क,13 नवम्बर को प्रधानमंत्री की सभा के लिए ग्रामीणों को किया आमंत्रित
मुंगेली2023.11.08STATE TODAY|कांटे की टक्कर दे रही 30 साल बाद एक महिला प्रत्यासी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) मुंगेली प्रत्याशी डॉ. सरिता भारद्वाज लगातार मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में कर रही जनसंपर्क