पंचायत सचिव संघ व रोजगार सहायक संघ की हड़ताल लगातार जारी,प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए किया हवन,मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारी हड़ताल में जाते रहते है ये प्रजातंत्र है प्रकिया चलती रहती है
मुंगेली/ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायक संघ ने काम रोककर विगत 13 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं । इस बीच पंचायत के रोजगार गारंटी के काम , पंचायत के विकास के कार्य एवं हितग्राही मुलक सारे काम बंन्द पड़े हैं। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरवा घुरवा बारी योजना पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है । पंचायत के सारे विकास कार्य बंद पड़े हैं । वही कलेक्ट्रेट के सामने पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ संयुक्त रूप से टेंट गड़ा कर आंदोलन में बैठ गए हैं । आज आंदोलन के तेरहवें दिन ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ ने मिलकर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया तथा भगवान से प्रार्थना कर प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि देने की ईश्वर से प्रार्थना किए ।
वही हड़ताल कर रहे लोगों को अब सरपंच संघ ने भी अपना समर्थन दिया उन्होंने भी इनके मांगो को सही मानते हुए सरकार से इनकी मांगो को जल्द पूरा करने की अपील किया।वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला के अल्प प्रवास के दौरान अनुरागी धाम में पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ के आंदोलन के संबंध में पूछने पर यह कहकर टाल दिए । प्रजातंत्र है और प्रजातंत्र में सभी को अपने अधिकार के लिए लड़ने और आंदोलन करने का अधिकार है । मांग पूरा करने या किसी प्रकार की कार्यवाही करने की बात उनके द्वारा नहीं कहा गया । इस तरह से अब लगने लगा है की पंचायत के रुके हुए कार्य और सचिव तथा रोजगार सहायक संघ के आंदोलन लंबा खिंचने वाला है ।