संजू जैन
बेमेतरा :बेमेतरा जिले में अभी भी चल रहे हैं अंधविश्वास पर ऐसा ही बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहलाई गांव का मामला सामने आया है
बता दे की हैंड पंप के पानी को अमृत पानी बताकर कोरोना संक्रमण ठीक करने का झांसा देने वाले आरोपित युवक को बेमेतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय बेमेतरा से महज 8 किलोमीटर दूर ग्राम मोहलाई में,” दीन दास कोसले ” द्वारा अपने घर में स्वयं को संत का आशीर्वाद मिलने की बात कर हैंडपंप का पानी निकाल कर उसे अमृत पानी बता कर लोगों को कोरोना वायरस महामारी से ठीक करने का दावा पिछले सप्ताह भर से किया जा रहा था ।
जिसके चलते आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में उसके घरों में इकट्ठा होकर वह पानी का सेवन कर रहे थे। जिसकी शिकायत जी एस एस सेवादार संघ के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर बेमेतरा को की गई ।जिस पर बेमेतरा अनुविभागीय अधिकारी दुर्गेश वर्मा तथा एसडीओपी राजीव शर्मा के नेतृत्व में गांव में पुलिस की टीम पहुंचकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया व धारा 269 भारतीय दंड संहिता व 51( ख ) आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।