जितेन्द्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – मुॅगेली पुलिस अधीक्षक डी आर आंचला के द्वारा पुरे मुॅगेली जिला में अवैध शराब, जुॅआ, सट्टा जैसे समाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार थानों को निर्देशित किया जा रहा है और विशेष अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के परिपेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, पुलिस उप अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा के निर्देश पर चिल्फी चौकी प्रभारी सुशील बंछोर व स्टाफ के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो के खिलाफ अभियान चलाते हुए ग्राम लालसायकापा में कार्यवाही करते हुए मनोज दास मानिकपुरी पिता महादेव मानिकपुरी 32 वर्ष से करीब 10 लीटर कच्ची महुवा शराब करीब जप्त किया गया। इसी तरह ग्राम खपरी खुर्द में भी कार्यवाही करते हुए राजेश बंजारे पिता सुरेश बंजारे 30 वर्ष के पास से करीब 12 लीटर महुवा कच्ची शराब जप्त किया गया। वही दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34 (2) के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। कार्यवाही के दौरान चिल्फी चौकी प्रभारी सुशील बंछोर, देवीचंद नवरंग, रमाकांत डहरिया, रमेश बर्मन, विनोद बंजारे, अशोक सोनवानी आदि साथ रहे।
ग्राम कोटवार बेचता था शराब –
वही आपको बता दे कि जहां एक ओर राजस्व प्रशासन व पुलिस के सहयोग सहित ग्राम में शांति व्यवस्था बनाये रखने कोटवार की भुमिका अहम रहता है जिसके लिए ग्राम में कोटवार की नियुक्ति किया जाता है लेकिन वही दूसरी ओर ग्राम लालसाकापा के कोटवार मनोजदास मानिकपुरी कोटवार के द्वारा ही कच्ची शराब बेचा जा रहा था जिस पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही किया गया। वही इसकी जानकारी पुलिस विभाग के द्वारा तहसील कार्यालय में भेज दिया गया है।